श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा 11 जुलाई से, 3 जिले में 5 सेंटर बनाये गये , त्रिस्तरीय होगी परीक्षा

Font Size
गुरुग्राम । श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय द्वारा बी वॉक, डी वॉक तथा डिप्लोमा के 20 कोर्सो के लिए ऑन लाइन प्रवेश परीक्षा का आयोजन तीन स्तर में किया जाएगा। एक दिन में लगभग 2000 विद्यार्थी परीक्षा देंगे । विश्वविद्यालय की परीक्षा नियंत्रक चंचल भारद्वाज ने बताया कि विश्वविद्यालय में 11 जुलाई को ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा प्रारंभ हो जाएगी । परीक्षा तीन स्तरों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए 3 जिलों में 5 सेंटर बनाये गए है।
श्री विश्वकर्मा यूनिवर्सिटी ने सभी कोर्सेज के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा की शुरुआत 2018 सत्र से की थी। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा 2 से 8 जुलाई तक ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के मॉक टेस्ट की सुविधा भी प्रदान की गयी थी।
बी वॉक के सभी कोर्सों के लिए रिपोर्टिंग समय 8:30 सुबह होगी और परीक्षा का समय जो पहला स्तर है उसकी परीक्षा में अंदर जाने का समय 9:40 तक हैI परीक्षा का समय 10:00 बजे से 11:30 बजे तक हैI परीक्षा आरंभ होने के बाद परीक्षा केंद्र में अंदर आने की अनुमति नहीं है पहले स्तर में 1043 विद्यार्थी परीक्षा देंगेI
डी वॉक के कोर्स के लिए रिर्पोटिंग समय 11:00 बजे हैI परीक्षा केंद्र में अंदर जाने का समय 12:00 से 12:40 तक हैI परीक्षा का समय दोपहर 1:00 बजे से 2:30 बजे तक हैI दूसरे स्तर पर 505 विद्यार्थी परीक्षा देंगे
डिप्लोमा कोर्स के लिए रिर्पोटिंग समय 2:00 बजे से हैं और परीक्षा केंद्र में अंदर जाने का समय 3:00 से 3:40 तक हैI परीक्षा का समय 4:00 से 5:30 बजे तक हैI तीसरे स्तर पर 436 विद्यार्थी परीक्षा देंगेI प्रवेश परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैंI प्रवेश परीक्षा के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय की परीक्षा नियंत्रक ने केंद्र अधीक्षक उ पर्यवेक्षक ऑब्जर्वर की ड्यूटी लगा दी है I 5 परीक्षा केंद्र बनाए हैं फरीदाबाद में अपैक्स ऑनलाइन सोलुशन, पलवल में एनजीएफ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, वर्ल्ड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुरुग्राम में ब्रिस बेल इंफोटेक सोलुशन, गुरुग्राम इंस्टीट्यूट टेक्नो वर्ल्ड बनाए हैंI
परीक्षा नियंत्रक सुश्री चंचल भारद्वाज ने कहा कि विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पूर्णतया पाबंदी रहेगी ।परीक्षार्थियों की परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले तलाशी ली जाएगी परीक्षार्थियों को समय से पूर्व परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करनी होगी ।उन्होंने कहा कि परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट बाद परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों को बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी I
परीक्षा के समय परीक्षार्थी को अपने साथ एक एडमिट कार्ड व एक पहचान पत्र अवश्य लेकर आएं I इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूर्णता बैन रहेगा। परीक्षा नियंत्रक सुश्री चंचल भारद्वाज ने कहा कि परीक्षार्थी को परीक्षा से संबंधित कोई शिकायत है, तो परीक्षार्थी उसी दिन शिकायत परीक्षा नियंत्रक को दे सकता है, लेकिन परीक्षा से अगले दिन परीक्षा संबंधित कोई भी शिकायत स्वीकार नहीं की जाएगी I
बी वॉक की 450 सीट के लिए 1043 परिक्षार्थी होंगे।
डी वॉक की 80 सीटों के लिए 504 तथा डिप्लोमा की 190 सीटों के लिए 436 परीक्षार्थी ने आवेदन भरा है।
कुलपति श्री राज नेहरू ने सभी आवेदकों को शुभकामना संदेश दिया।

You cannot copy content of this page