मोदी की तरह ट्रम्प ने भी सारे दावे झुठला दिए
ट्रम्प को 276 जबकि क्लिंटन को 218 मत मिले
सवालों के घेरे में अमेरिकी मिडिया
वाशिंगटन : डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति होंगे। डोनाल्ड ट्रंप को अबतक 276 वोट मिले हैं। जीत के लिए सिर्फ 270 वोट ही चाहिए होते है। लिहाजा राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने हिलेरी क्लिंटन को हरा दिया हैं । ट्रंप अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बन गए हैं
अमेरिका के बड़े समाचार नेटवर्कों के अनुमान के अनुसार रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप ने उलटफेर के लिहाज से अहम फ्लोरिडा, ओहायो एवं उत्तर कैरोलिना में चुनाव जीत लिया है। पारंपरिक रूप से डेमोक्रेटिक पार्टी के गढ़ कैलिफोर्निया एवं वर्जीनिया में 69 वर्षीय हिलेरी ने चुनाव जीता। हिलेरी को मात्र 18 महीने पहले राजनीति की दुनिया में कदम रखने वाले 70 वर्षीय रियल एस्टेट अरबपति ट्रंप से कड़ी चुनौती मिल रही है। सीएनएन के अनुमान के अनुसार ट्रंप को निर्वाचन मंडल के कुल 238 मत मिले हैं जबकि हिलेरी के पास 215 मत हैं।
डोनाल्ड ट्रंप आठ साल के अंतराल के बाद डेमोक्रेट्स के हाथ से व्हाइट हाउस को वापस हासिल करने के कगार पर पहुंच गए हैं और यह अमेरिकी इतिहास में एक अहम मोड़ साबित हो सकता है। अमेरिकी समयानुसार, आधी रात के बाद, 70 वर्षीय ट्रंप इलेक्टोरल कॉलेज के वोटों के जादुई आंकड़े 270 तक पहुंचने से महज 16 ही वोट पीछे थे। फॉक्स न्यूज के आकलनों के अनुसार, ट्रंप को 254 कॉलेज वोट मिले थे जबकि हिलेरी के हिस्से में 209 कॉलेज वोट आए थे।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के लिए उम्मीदवार को निर्वाचन मंडल के 538 मतों में से 270 मत हासिल करने की आवश्यकता थी । चैनल के अनुसार ट्रंप ओहायो (18), उत्तर कैरोलिना (15), उत्तर डकोटा (निर्वाचन मंडल के तीन मत), दक्षिण डकोटा (तीन), नेब्रास्का (चार), कंसास (छह), ओकलाहोमा (सात), टेक्सास (38), व्योमिंग (तीन), इंडियाना (11), केंटुकी (आठ), टेनेसी (11), मिसीसिपी (छह), अरकंसास (छह), लुइसियाना (आठ), पश्चिम वर्जीनिया (पांच), अलबामा (नौ), दक्षिण कैरोलिना (नौ), मोंटाना (तीन), इडाहो (पांच) और मिसौरी (10) में विजयी रहे।
हिलेरी ने कैलिफोर्निया (55), हवाई (चार), इलिनोइस (20), न्यूयार्क (29), न्यूजर्सी (14), मैरीलैंड (10), डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया (तीन), वरमोंट (तीन), मैसाचुसेट्स (11), कनेक्टिकट (सात), डेलावेयर (तीन), कोलेराडो (नौ), न्यू मेक्सिको (पांच) वर्जीनिया (13), ओरेगन (सात) और रोह्ड आइलैंड (चार) में जीत हासिल की।