साइबर क्राइम की जटिलता से निपटने के लिए पुलिस को भी अपग्रेड करना जरूरी : मो. अकील

Font Size

साइबर सिक्योरिटी पुलिस समर इंटर्नशिप 2019 बैच का समापन

पुलिस कमिशनर ने कहा : 4 जी तकनीक व मोबाइल ने सुविधाएं दीं लेकिन चुनौतियाँ भी बढीं

प्रोफेशनल्स से साइबर अपराध के प्रति जागरूकता बढाने पर दिया बल

सभी 96 प्रोफेशनल्स को दिया प्रमाण पत्र

साइबर क्राइम की जटिलता से निपटने के लिए पुलिस को भी अपग्रेड करना जरूरी : मो. अकील 2गुरुग्राम । गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर मोहम्मद अकील ने आज साइबर सिक्योरिटी पुलिस समर इंटर्नशिप के समापन समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि साइबरक्राइम के तौर तरीके में हो रहे तेजी से बदलाव के कारण पुलिस के लिए भी स्वयं को दिन प्रतिदिन तकनीक के साथ अपग्रेड करते रहना जरूरी है. उन्होंने उम्मीद जताई कि जिन युवाओं ने यहां साइबर सिक्योरिटी से संबंधित समर इंटर्नशिप की और इसकी तकनीकी एवं कानूनी पहलुओं को विस्तार से समझा वे सभी साइबर अपराध नियंत्रण में मददगार साबित होंगे. उन्होंने सभी 96 प्रोफेशनल्स का आह्वान किया कि वे पुलिस के पास समस्याओं का समाधान लेकर आएंगे. उन्होंने कहा कि इंटर्नस के द्वारा डेवलप किए गए तकनीकि टूल्स से पुलिस को साइबर अपराध की जांच करने में मदद मिलेगी।

उनका कहना था कि देश में 4 जी तकनीक और मोबाइल के आने से सोशल मिडिया. इन्टरनेट बैंकिंग. ई वालेट और अन्य आधुनिक सुविधाओं को आम लोगों तक आसानी से पहुंचा दिया लेकिन इसके साथ उससे होने वाले अपराध की जटिलता को भी बढ़ा दिया. उनका कहना था कि आज बैंक फ्रॉड, पहचान की धोखाधड़ी, एटीएम फ्रॉड, अकाउंट हेराफेरी जैसे अपराध बढ़ गए हैं जिससे साइबर दुनिया के लिए चुनौतियां भी बढ़ी हैं. साइबर क्राइम की जटिलता से निपटने के लिए पुलिस को भी अपग्रेड करना जरूरी : मो. अकील 3

अपने संबोधन में मोहम्मद अकील ने कहा कि बैंकिंग सेक्टर, साइबर फॉरेंसिक एक्सपर्ट, साइबर लॉ एक्सपर्ट और साइबर क्राइम्स के एक्सपर्ट ने बिटकॉइन्स, आईओटी, सिक्योरिटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डार्क वेब, साइबर लॉ और बैंकिंग फ्रॉड से संबंधित सभी पहलुओं पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया. उन्होंने कहा कि यही कारण है कि गुड़गांव पुलिस की ओर से गुरुग्राम के उद्योग जगत और सरकारी विभागों से बेहतरीन प्रोफेशनल्स का चयन इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए किया गया।

उन्होंने रक्षित टंडन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के आयोजन और उसकी सफलता के पीछे इनकी कोशिश सराहनीय रही है. उन्होंने कहा कि वे स्वयं ही साइबर इन्वेस्टिगेशन के एक्सपर्ट है और हरियाणा पुलिस के लिए चिर परिचित विशेषज्ञ हैं.  मोहम्मद अकील ने याद दिलाया कि गुरुग्राम जिसे साइबरसिटी भी कहा जाता है नॉर्थ इंडिया में इस क्षेत्र में अति प्रतिष्ठित शहर के रूप में स्थापित है. इस प्रकार की इंटर्नशिप प्रोग्राम की संभावना को तलाशना और 7 वर्ष पूर्व उसकी कल्पना करना एवं उसे धरातल पर लाना अपने आप में महत्वपूर्ण कदम है ।

साइबर क्राइम की जटिलता से निपटने के लिए पुलिस को भी अपग्रेड करना जरूरी : मो. अकील 4उन्होंने कहा कि लगभग 1 माह में गुरुग्राम पुलिस साइबर सिक्योरिटी समर इंटर्नशिप प्रोग्राम से सभी प्रोफेशनल को बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और उम्मीद है कि इससे सभी प्रतिभागियों को अपने प्रोफेशन में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि वास्तव में यह बहुत अच्छा अनुभव देने वाला रहा होगा. उन्होंने इंटर्नशिप प्रोग्राम 2019 बैच में शामिल होने वाले सभी 96 इंटर्न को भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी.

इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के आयोजन में मदद करने के लिए पुलिस कमिश्नर ने पेटीएम का भी धन्यवाद किया. उन्होंने उम्मीद जताई की 30 दिन का यह इंटर्नशिप प्रोग्राम सभी प्रोफेशनल्स के लिए सहायक सिद्ध होगा. उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि यह प्रशिक्षण लेने वाले कई प्रोफेशनल को नौकरी के लिए ऑफर मिल चुके हैं. इसके के सफल आयोजन के लिए पुलिस कमिश्नर ने डीसीपी हेडक्वार्टर शशांक, एसीपी मनीष करण और पंखुरी को भी बधाई दी।साइबर क्राइम की जटिलता से निपटने के लिए पुलिस को भी अपग्रेड करना जरूरी : मो. अकील 5

उल्लेखनीय है कि 7वीं साइबर सिक्यूरिटी पुलिस समर इंटर्नशिप का आज समापन हो गया। इसमें सभी हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम, अकिल मोहम्मद की ओर से प्रमाण-पत्र दिए गए.

सभी प्रतिभागियों ने माना कि उन्हें Cyber Security से सम्बन्धित कोई जानकारी नही थी. अब  इसमें शामिल होने के बाद इस विषय पर लगातार 02 घण्टे तक स्पीच दे सकते है . उन्हें स्वंय विश्वास नही हो पा रहा है कि इस विषय में इतने कम समय में ही वे सभी इतने अधिक सक्षम हो गए ।

 

इस अवसर पर आयोजन के समापन अवसर पर शशांक कुमार सावन डीसीपी मुख्यालय  गुरुग्राम, पंखुरी एसीपी गुरुग्राम, मनीष सहगल एसीपी गुरुग्राम, इंस्पेक्टर सुरेश एस एच ओ साइबर पुलिस स्टेशन गुरुग्राम, व गुरुग्राम पुलिस के अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

साइबर सिक्यूरिटी पुलिस समर इंटर्नशिप की ख़ास बातें :

 

साइबर क्राइम की जटिलता से निपटने के लिए पुलिस को भी अपग्रेड करना जरूरी : मो. अकील 601 महीने की इस Cyber Security- Police Summer Internship में हिस्सा लेने प्रतिभागियों को Cyber Safety, Cyber Laws, AI, IOT, BlockChain, Forensics, Visits to Cyber Police Station, Gurugram व पुलिस कार्यप्रणाली इत्याति बताते हुए विभिन्न Domain के बारे में बताते हुए सिखाया व समझाया गया।

 

▪इस Cyber Security- Police Summer Internship में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को इस आयोजन का महत्व व साईबर अपराधों से संबंधित जानकारी के अतिरिक्त अन्य निम्नलिखित जानकारियां भी दी गई:-

 

?? अपराधों की बढ़ती चुनौती से लड़ने के लिए और साइबर सुरक्षा के प्रति बहुत ही सकारात्मक झुकाव रखने वाले युवा दिमागों को सही दिशा देने के लिए व इस संबंध में उनकी क्षमता को बढ़ाने का सफल प्रयास किया गया।

 

?? उक्त आयोजन में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को साइबर सुरक्षा की सही दिशा देने के साथ ही इन प्रतिभागियों के संपर्क में आने वाले लोगो को साइबर अपराधों से बचने जानकारी सांझा करने की भी सलाह दी गई।

 

?? इस आयोजन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के सहित गुरुग्राम पुलिस आम जनता के बीच साइबर सुरक्षा को भी बढ़ावा देना है।

 

?? आमजन के साथ होने वाले साइबर अपराधों पर काम करके उन्हें इन अपराधों से बचने के लिए जागरूक करना भी इस आयोजन का मकसद रहा।

 

▪इस Cyber Security- Police Summer Internship में भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों से लगभग 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और Sh. Rakshit Tandon, Cyber Safety Advisor Cyber Crime, Director Council of Information Security, Consultant-Internet & Mobile Association of India व उनकी टीम जिनमें Domain Experts from all fields, deliver training sessions द्वारा ट्रेनिंग दी गई और पिछले वर्षों के मुकाबले इस वर्ष यह आयोजन ज्यादा सफल रहा।

 

▪इस Cyber Security- Police Summer Internship में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी इस विशेष आयोजन के तहत ग्रहण की गई शिक्षा से बहुत प्रभावित हुए व गुरुग्राम पुलिस तथा इस आयोजन के सभी ट्रेनरों का हार्दिक धन्यवाद करते हुए भूरी-भूरी प्रशंसा की।

You cannot copy content of this page