गुभाना माजरी स्थित बाबा योगी आकाश नाथ मंदिर में पंहुचे कृषि मंत्री औम प्रकाश धनखड़

Font Size

— साधु संतों से लिया आशीर्वाद, जटवाड़ा स्थित दादा घनसोली मंदिर भंडारे में किया प्रसाद ग्रहण
मॉडर्न हरियाणा न्यूज – बादली,

धर्म हमें जीवन को संतुलित ढंग से जीने की सीख देता है, इसलिए प्राचीन समय से हमें सिखाया जाता है कि धर्म की जड़ हरी होती है। प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री औम प्रकाश धनखड़ ने शनिवार को गुभाना माजरी स्थित बाबा योगी आकाश नाथ मंदिर में आयोजित भंडारे में साधु-संतों का आर्शीवाद लेते हुए ये उद्ïगार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि साधु संतों ने समाज को हमेशा सद्ïमार्ग पर चलने की सीख दी है। मनुष्य को बुरी आदतों व समाजिक कुरीतियों को दूर करने का आहवान संत समाज ने किया है। सदियों से संत समाज में हमारी गहरी आस्था रही है। कृषि मंत्री ने इस उपरांत बादली विधान सभा क्षेत्र के एक अन्य गांव जटवाड़ा में स्थित दादा घनसोली मंदिर में आयोजित भंडारे में शिरकत की।
कृषि मंत्री श्री धनखड़ ने कहा कि पवित्र धाम हमारी समृद्घ संस्कृति और धार्मिक आस्था के प्रतीक है। हमारी प्राचीन काल से ही मान्यता रही है कि गांव में पवित्र धाम हमारे अंदर अच्छा कार्य करने की प्रेरणा पैदा करते हैं। उन्होंने कहा कि मनुष्य के मन में भय जीवन में सावधान रहने की सीख देता है, लेकिन मन में स्थायी भय होने पर जीवन में नुकसान कर देता है। हमारे पवित्र धाम हमारे मन में स्थायी भय की स्थिति नहीं बनने देते। जीवन में सकारात्मकता पैदा करते हैं, अच्छा कार्य करने की सोच पैदा करते हैं, दान और पुण्य के कार्य करने की भावना पैदा करते हैं। योगी आकाश नाथ मंदिर और दादा घनसोली मंदिर के प्रति हमारी आस्था और विश्वास ही विशेष कारण है कि आज मंदिर में हजारों लोगों ने एक साथ भंडारे में पंहुचकर प्रसाद ग्रहण किया। समाज की छत्तीस बिरादरी ने एक साथ मिलकर इतने बड़े स्तर पर भंडारे का आयोजन किया। इसलिए हम कह सकते हैं कि पवित्र धाम हमारा सामाजिक ताना-बाना भी मजबूत रखते हैं।
कृषि मंत्री ने गुभाना माजरी स्थित योगी बाबा नाथ मंदिर और जटवाड़ा स्थित दादा घनसोली मंदिर में पूजा अर्चना की और साधु बाबाओं से आशीर्वाद लिया। कृषि मंत्री ने अपने ऐच्छिक कोष आर्थिक मदद देने की घोषणा भी की। इस दौरान एसडीएम बादली जगनिवास, तहसीलदार मुखतार सिंह, निर्वाचन तहसीलदार दिनेश कुमार, गुभाना, बुपनिया, माजरी, बादली सहित आस-पास के गांवों से पंहुचे सैकड़ो गणमान्य लोगों व श्रद्घालुओं ने बाबा योगी नाथ मंदिर में आयोजित भंडारे में उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन: शनिवार को गुभाना माजरी स्थित बाबा योगी आकाश नाथ मंदिर में आयोजित भंडारे में पंहुचे कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री औम प्रकाश धनखड़।
फोटो कैप्शन: शनिवार को गुभाना माजरी स्थित बाबा योगी आकाश नाथ मंदिर में बाबा से आशीर्वाद लेते हुए प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री औम प्रकाश धनखड़।

You cannot copy content of this page