चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने रेवाड़ी जिला में धारूहेड़ा के नाम से नया खंड बनाने की मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इसकी स्वीकृति दी है। अब रेवाड़ी जिला में कुल सात खंड होंगे तथा नए खंड धारूहेड़ा में 52 ग्राम पंचायतें शामिल होंगी।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लोगों की मांग पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की थी कि रेवाड़ी जिला के गांव धारूहेड़ा को नया खंड बनाया जाएगा। उन्होंने अब इसकी मंजूरी दे दी है।
उन्होंने बताया कि पहले रेवाड़ी जिला में रेवाड़ी, बावल, जाटुसाना, डहीना, खोल तथा नाहड़ खंड थे जबकि धारूहेड़ा नया खंड बनने से इस जिला में कुल 7 खंड हो गए हैं। नए खंड धारूहेड़ा में कुल 52 ग्राम पंचायतें शामिल की गई हैं। इनमें 30 ग्राम पंचायतें खंड रेवाड़ी से तथा 22 ग्राम पंचायतें खंड बावल से हटाकर धारूहेड़ा में शामिल की गई हैं। इस धारूहेड़ा खंड की जनसंख्या 107437 होगी।