मुख्य सचिव  डी.एस. ढेसी ने मेट्रो प्रोजेक्ट्स की समीक्षा की, हुडा सिटी सेंटर- रेलवे स्टेशन गुड़गांव से सेक्टर 23 तक 25 स्टेशन बनेंगे

Font Size

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्य सचिव डी.एस. ढेसी ने आज हरियाणा मास रेपिड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन लिमेटिड द्वारा लागू की जाने वाले मेट्रो परियोजनाओं की समीक्षा की ।
बैठक मेें श्री ढेसी को बताया गया कि दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन द्वारा प्रदेश में पांच परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है जिनमें हुडा सिटी सेंटर-रेलवे स्टेशन-सेक्टर 22-साइबर सिटी, फरीदाबाद तथा गुरुग्राम के मध्य मेट्रो कनेक्टिविटी, दक्षिण पेरीफरी रोड तथा उत्तरी पेरीफरी रोड के मध्य,बाढसा से द्वारका के मध्य, बहादुरगढ़ से सांपला के मध्य मेट्रो कनेक्टिविटी की परियोजनाएं शामिल हैं।

बैठक में बताया गया कि हुडा सिटी सेंटर-रेलवे स्टेशन-सेक्टर 22- साइबर सिटी तक मेट्रो रेल कनेक्टिविटी के लिए प्रारूप विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को मंजूरी दे दी गई। इस मेट्रो रेल लाइन की कुल लंबाई 31.11 किलोमीटर है और इसमें 25 स्टेशन और छ: इंटरचेंज स्टेशन होंगे। इस मेट्रो लाइन के निर्माण पर अनुमानित लागत 5126 करोड़ रुपये होगी और इसके वर्ष 2023 में चालू किए जाने की संभावना है।

इस मार्ग पर जिन मेट्रो स्टेशनों का प्रस्ताव किया गया है, उनमें हुडा सिटी सेंटर, सेक्टर 45, साइबर पार्क, सेक्टर 46, सेक्टर 47, सेक्टर 48, टेक्नोलॉजी पार्क, उद्योग विहार फेज 6, सेक्टर 10, सेक्टर 37, बसई, सेक्टर 9, सेक्टर 7, सेक्टर 4, सेक्टर 5, अशोक विहार, सेक्टर 3, कृष्णा चौक, पालम विहार एक्स्टेंशन, पालम विहार, सेक्टर 23 ए, सेक्टर 22, उद्योग विहार फेज-4 और 5 तथा साइबर सिटी शामिल है। उन्हें बताया गया कि इस परियोजना रिपोर्ट पर कार्य शीघ्र ही शुरू किया जायेेगा।

बैठक में लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक निगम, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेन्द्र सिंह, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन. प्रसाद, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव आनंद मोहन शरण, नगर एवं अभियोजना विभाग के प्रधान सचिव अपूर्व कुमार सिंह, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक डी. सुरेश के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page