गुड़गांव। गुडगाँव के सेक्टर 10A स्थित मिनाक्षी पब्लिक स्कूल में चल रही पांच दिवसीय स्मार्ट गर्ल फीडे रेटेड प्रतियोगिता में गुडगाँव की स्तुति भनोट का विजय अभियान जारी है। दी हरियाणा चैस एसोसिएशन के महासचिव एडवोकेट नरेश शर्मा ने बताया की अभी तक खेले गए तीनो राउंड जीत कर गुडगाँव की स्तुति भनोट, दिल्ली की कृषिका गर्ग और साची जैन तथा जयपुर राजस्थान की आशी उपाध्याय के तीन अंक हैं।
उनके अनुसार गुडगाँव की आन्या अग्रवाल, रिद्धिका कोटिया, आयशा वाधवानी, और अन्विता भार्गव , फरीदाबाद की तनिशि चौधरी, उत्तरप्रदेश की श्रेया सक्सेना और सुवंशी देब, दिल्ली की आद्या जैन, वेदांशी चौधरी और युविका सहगल 2.5 अंक लेकर चुनौती दे रही हैं।
इस प्रतियोगिता का आयोजन जिला चैस एसोसिएशन गुडगाँव द्वारा दी हरियाणा चैस एसोसिएशन और आल इंडिया चैस फेडरेशन के तत्वावधान में कराया जा रहा है जिसमे उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के लगभग 100 महिला खिलाडी भाग ले रही हैं ।
श्री शर्मा ने बताया की इस प्रतियोगिता में कुल 9 राउंड कराये जायेंगे। प्रतियोगिता टूर्नामेंट डायरेक्टर एडवोकेट राजपाल चौहान की देखरेख में इंटरनेशनल ऑर्बिटर राजकुमार, चेतन चौहान, शार्दुल शर्मा, जयंत चौहान, नवीन कुमार और राजस्थान के नितुल खरे के सहयोग से कराई जा रही है। प्रतियोगिता का समापन बुधवार 5 जून को होगा।