गुरुग्राम । कांग्रेस पार्टी के महासचिव व हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी गुलाम नवी आजाद ने नरेंद्र पीएम नरेंद्र मोदी को फौज की बात नहीं बल्कि अपने पांच साल के कार्यकाल के काम काज पर चुनाव लड़ने की चुनौती दी। उन्होंने कहा कि फौज देश की जनता की है भाजपा की नहीं। पिछले पांच वर्षों में नोटबन्दी वे जीएसटी के कारण देश में रोजगार के साधन समाप्त हो गए। उन्होंने कहा कि भाजपा का देश की आजादी में कोई योगदान नहीं है। केवल जुमले के आधार पर लोगों को बरगलाने का काम भाजपा के नेता कर रहे हैं। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि पीएम मोदी , भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री अरुण जेटली आज कोई भी वायदा नहीं कर रहे हैं क्योंकि जनता उन्हें समजह चुकी है।उन्होंने कहा कि भाजपा को कांग्रेस की कुर्बानी का मुकाबला करने में 10 हजार साल लगेंगे।गुलाम नवी आजाद के भाषण के अंश : मजदूरों के लिये सोनिया गांधी के नेत्तित्व में मनरेगाछोटेबव माध्यम दर्जें के उद्योग स्थापित हुएपकंचबसल में हम पीछे देखते है तो मोदी के कार्यकाल में किसीबको रोजगार नहीं मिलानोटबन्दी व जीएसटी के कारण रोजगार छीनेछोटे व मध्यम दर्जे के उद्योग आज मोदी की गलत नीतियों की वजह से बंद हो रहे हैंदो साल बाद जो रिपोर्ट आई है उसमें पौने पांच करोड़ लोग बेरोजगार हो गए25 करोड़ लोगों पर इसका असर पड़ाऐसी सरकार जिसने रोजगार देने का वायदा किया था लेकिन आज युवाओं व महिलाओं से रोजगार छीनेकिसानों व बेरोजगारों का वायदा किया था लेकिन इस बार कोई वायदा नहीं कर रहे हैंपीएम , अमित शाह, राजनाथ , वित्त मंत्री अरुण जेटली कोई भी वायदा नहीं कर रहे हैंबात कर रहे हैं फ़ौज कीलेकिन फ़ौज तब भी थी जब अमित शाह ने जन्म नहीं लिया थातब भी थी जब नरेंद्र मोदी ने जन्म नहीं लिया थाफ़ौज की उपलब्द्धियाँ नहीं आने पांच साल के काम के आधार पर बात करोआजादी की लड़ाई में कौन लीडर भाजपा का थादेश की आजादी में भाजपा का कोई योगदान नही हैमहात्मा गांधी , इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने बलिदान दियाभाजपा को कांग्रेस की कुर्बानी का मुकाबला करने में 10 हजार साल लगेंगेलोकसभा व आने वाले समय में विधानसभा में कांग्रेस पार्टी को जिताने की अपील की
भाजपा को देश के लिए कांग्रेस की कुर्बानी का मुकाबला करने में 10 हजार साल लगेंगे : गुलाम नवी आजाद
Font Size