कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन अजय ने मेवात के दो दर्जन से अधिक गांवों का दौरा किया

Font Size
फिरोजपुर झिरका। गुडगांव लोकसभा से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी कैप्टन अजय सिंह यादव ने आज फिरोजपुर झिरका विधानसभा के दो दर्जन से अधिक गांवों का दौरा किया यहां पंहूचने पर कैप्टन अजय सिंह यादव का हर बार की तरह इस बार भी जोरदार स्वागत हुआ। कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि स्थानीय सांसद ने पूरी लोकसभा में कुछ नहीं किया इसलिए मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं। यदि उन्होनें कुछ काम किया होता तो ऐसे दिन नही आते। श्री यादव ने कहा कि भाजपा की हालत यह हो गई है कि उनके पास वोट मांगने के लिए बताने को कोई विकास कार्य तक नहीं है। मंच पर मुख्यमंत्री ने स्वीकार कर लिया है उनके उम्मीदवार और सरकार से लोग नाराज हैं। इसलिए वह मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं।
कैप्टन अजय सिंह ने कहा कि घर आए मेहमान का विरोध करना हमारी संस्कृति नहीं है। इसलिए लोगों को चाहिए कि वह सवाल जरूर पूछें, पर किसी भी उम्मीदवार का विरोध ना करें। यदि राव इंद्रजीत यहां आएं तो उनसे पूंछे कि उन्होंने ईलाके के लिए क्या किया है और अब तक कहां थे चुनाव के समय में ही हमारी याद क्यों आती है। कैप्टन अजय सिंह ने का कि भाजपा की सरकार ने देश के नामी दस घरानों की ढाई लाख करोड रूपये की राशि तो माफ कर दी, लेकिन किसान का कर्ज माफ नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन नीति को बहाल करके कर्मचारियों के हित में फैंसले लिए जाएंगे। इसी तरह गरीब आदमी को सालाना 72 हजार रूपये देने का काम कांग्रेस करेगी। उन्होंने कहा कि उनका बहाया गया पसीना रंग लेकर आएगा। मेवात में जो अब तक नही वो कैप्टन अजय सिंह यादव करके दिखाऐगा। उन्होंने वादा किया कि मेवात में शिक्षा और स्वास्थय पर जोर दिया जाएगा। रेल, कोटला झील, ड्राईविंग लाईसेंस सेंटर खोला जाएगा।

You cannot copy content of this page