फर्जी निकली भारत में आतंकी हमले की सूचना, फोन करने वाला शख्स गिरफ्तार

Font Size

नई दिल्ली। बेंगलुरु पुलिस को किसी ने फोन कर जानकारी दी थी कि कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पुंडुचेरी, गोवा, महाराष्ट्र में आतंकी हमला होने वाला है। अब बेंगलुरु ग्रामीण के एसपी ने बताया कि वो एक झूठी कॉल थी। पुलिस ने कहा कि 65 वर्षीय लॉरी ड्राइवर सुंदरा मुर्ति जो कि आर्मी से रिटायर है उसे इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है।सुंदर मूर्ति ने शुक्रवार को तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, गोवा और पुडुचेरी में आतंकी हमले के खतरे को लेकर कर्नाटक पुलिस को इनपुट दिया था।

उसने बेंगलुरु पुलिस को फोन कर दावा किया है कि उसके पास सूचना है कि आतंकी 8 राज्यों में हमलों को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं। शख्स ने दावा किया था कि तमिलनाडु के रामनाथपुरम में 19 आतंकवादी मौजूद हैं और ये आतंकी आठ राज्यों में ट्रेनों में हमला कर सकते हैं।

डीजीपी ने पत्र में लिखा, ‘एक शख्स जिसने दावा किया है कि वह एक लॉरी ड्राइवर है। उसने कंट्रोल रुम में फोन करके बताया कि उसके पास सूचना है कि आठ राज्यों को आतंकी निशाना बना सकते हैं। यह आतंकी हमले ज्यादातर ट्रेन में हो सकते हैं। उसका दावा है कि तमिलनाडु के रामनाथपुरम में इस समय 19 आतंकी मौजूद हैं। कृपया कानून व्यवस्था को बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोकने के लिए तत्काल एहतियातन उपाय उठाए जाएं।’

You cannot copy content of this page