बोलपुर। पश्चिम बंगाल के बोलपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने भाषण की शुरूआत ममता बनर्जी पर हमला करते हुए किया। उन्होंने कहा कि दीदी को समझ आ गया है कि वो जितनी मुसीबतें खड़ी करेंगी, उतनी ही ज्यादा ताकत से कमल खिलने वाला है। पहले तीन चरणों के मतदान के बाद साफ है कि पश्चिम बंगाल में दीदी का सूरज अस्त होना शुरू गया है।
पीएम ने कहा कि बंगाल का कोना-कोना बोल रहा है, सिंडिकेट का सिंहासन डोल रहा है। अगर दीदी के पास गुंडों की ताकत है तो हमारे साथ डेमोक्रेसी का पावर है। गुरुदेव ने ऐसे बंगाल की कल्पना नहीं की थी जहाँ लोगों को अपने अधिकारों के लिए गिड़गिड़ाना पड़े। टीएमसी के गुंडों ने गुरुदेव के शांति निकेतन की शांति को भंग किया है।
पीएम मोदी ने कहा कि दीदी कहती है कि चायवाला पांच साल से बस विदेश घूम रहा है। आज, दुनिया हमारे साथ खड़ी है, जो विश्व समुदाय में हमारी बढ़ती शक्ति और स्वीकृति को दर्शाती है। आज भारत और सऊदी के बीच संबंध मजबूत करने के कारण सऊदी अरब द्वारा 800 से अधिक भारतीय कैदी रिहा किए गए।