सी विजिल एप के माध्यम से चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के सौ से अधिक मामले आये : जिला उपायुक्त

Font Size

गुरुग्राम। चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सार्वजनिक एवं निजी स्थलों पर बगैर अनुमति के पोस्टर या अन्य प्रचार सामग्री डिस्पले करने के मामले में डिफेसमेन्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। अभी तक सि विजिल के माध्यम से आम नागरिकों की ओर से इस प्रकार की सौ से अधिक शिकायतें आईं हैं। इन मामले में नगर निगम भी सक्रिय है और निर्धारित समयावधि में कार्रवाई की जा रही है।

यह जानकारी गुरुग्राम के जिला उपायुक्त अमित खत्री ने लघु सचिवालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने स्पष्ट किया कि सिविजिल एप के माध्यम से चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें आने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इन पर कार्रवाई चुनाव आयोग के निर्देशनुसार सौ मिनट के अंदर की जा रही है। अब तक सौ शिकायते आ चुकी हैं और उनमें आवश्यक कानूनी कदम उठाए गए हैं। बगैर अनुमति के पोस्टर व बैनर चिपकाने के मामलों में डिफेसमेन्ट एक्ट के तहत मामले दर्ज किये गए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि आचार संहिता का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रचार के लिए सभी राजनीतिक दलों व प्रत्यशियों को आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।

पत्रकारों के सवाल पर उनका कहना था कि जिले के चारों विधानसभाओं में अब कुल 1194 पोलिंग बूथ होंगे। लोकसभा चुनाव के मतदान की दृष्टि से संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों का वर्गीकरण कर लिया गया है। उसके अनुरूप निष्पक्ष चुनाव करने के लिए प्रशानिक कदम उठाए जा रहे हैं। जिला उपायुक्त जो जिला निर्वाचन अधिकारी भी हैं ने बताया कि जिले के चार विधसनसभा क्षेत्रों में 11 लाख से अधिक मतदाता हैं जिनमे पहली बार पंजीकृत वोटर्स की संख्या 65 हजार है।

जिले में चुनावी गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के लिए निर्वाचन आयोग कीओर से 4 केंद्रीय ऑब्जर्वर भी नियुक्त किये गए हैं। इनमें दो एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर होंगे। इनके अलावा पुलिस व्यवस्था पर नजर रखने के लिए एक पुलिस ऑब्जर्वर भी होंगे।

जिला उपायुक्त खत्री ने बताया कि गुरुग्राम लोकसभा संसदीय क्षेत्र में मंगलवार यानी 16 अप्रैल से नॉमिनेशन आरंभ होंगे जबकि 23 अप्रैल को अंतिम तारीख होगी। प्रत्याशी अपने नामाकन 11 बजे से 3 बजे तक जमा कर सकेंगे। 23 अप्रैल को स्क्रूटनी होगी जबकि 26 अप्रैल को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे।

प्रेस वार्ता की प्रमुख बातें :

जिला उपायुक्त अमित खत्री ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों के साथ चुनावी प्रबंधन और प्रक्रिया को लेकर इंटरेक्शन हुई है।

-उम्मीदवार या मतदाता सभी को आवश्यक सूचना बैठक व मीडिया के माध्यम से दे दी गयी है।

-मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू है और उसका अनुपालन जरूरी है।

-पोलिंग बूथों के 100 मीटर के दायरे में नाके लगाए जाएंगे

– प्रत्येक प्रत्याशी के लिए 3 गाड़ियों के उपयोग की अनुमति रहेगी

-चुनावी प्रक्रिया में कोई भी उल्लंघन बर्दाश्त नहीं

– शिकायतें भेजने के लिए सी विजिल एप का उपयोग करें

– शिकायतों पर समयबद्ध करवाई होगी

– 4 आब्जर्वर नियुक्त किये गए हैं

– 2 एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर होंगे

– नीरज कुमार आईएएस व मनमीत नंदा आई ए एस ऑब्जर्वर होंगे

– एक पुलिस ऑब्जर्वर भी होंगे

– प्रत्याशियों के नॉमिनेशन संबधी सारी जानकारी सिंगल वेबसाइट पर उपलब्ध

– उम्मीदवार के बारे में सारी जानकारी

– सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील

– 65 हजार नए मतदाता बने

– चारों विधानसभा में 11 लाख से अधिक मतदाता

– वोटर हेल्प लाइन एप का भी उपयोग करने की अपील

– वोट के बारे में सारी सूचना है उपलब्ध

– 12 मई को होगा मतदान

-गर्मी काफी रहेगी व सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध

– पानी, प्रसाधन की व्यवस्था भी

– व्हील चेयर भी उपलब्ध

– बादशाहपुर क्षेत्र में सबसे अधिक नए मतदाता

– ग्रामीण क्षेत्र में भी नए मतदाता

– शहरी क्षेत्र में न्यूनतम वोटिंग के कारण का विश्लेषण किया जा रहा है

– 100 से अधिक शिकायतें सी विजल पर आए हैं

– अधिकतर मामले पोस्टर व पेंटिंग से संबंधित

-उन पर कार्रवाई डिफेसमेन्ट एक्ट के तहत हो रही है

– जिले में पोलिंग बूथ की संख्या 1113 से बढबकर 1194 हो गयी

– वोटर जागरूकता के लिए सीडी लांच

– स्वाति शर्मा गायिका की ओर से जागरूकता गीत

-प्रेस वार्ता में लोक जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक एवं डीपीआरओ आर एस सांगवान भी मौजूद थे।

You cannot copy content of this page