मिनाक्षी पब्लिक स्कूल गुरुग्राम में होगा प्रतियोगिता का आयोजन
गुरुग्राम : इसी महीने 12 से 14 अप्रैल तक गुरुग्राम में सेक्टर 10 A स्थित मिनाक्षी पब्लिक स्कूल राज्य स्तरीय अंडर 13 आयु वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता की मेजबानी करने जा रहा है | दी हरियाणा चैस एसोसिएशन के महासचिव एडवोकेट नरेश शर्मा ने बताया की तीन दिन चलने वाली यह प्रतियोगिता जिला चैस एसोसिएशन गुडगाँव द्वारा कराई जाएगी और यह रेटेड होगी | इसमें सिर्फ हरियाणा के खिलाडी ही भाग ले सकते हैं जिनका जन्म 1 जनवरी 2006 को या उसके बाद हुआ हो | प्रतियोगिता को सुचारु रूप से चलने के लिए जिला चैस एसोसिएशन के प्रधान श्री सुनील जैन ने एडवोकेट राजपाल चौहान की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है जिसमें चीफ ऑर्बिटर के लिए इंटरनेशनल ऑर्बिटर श्री राज कुमार को जिम्मेदारी दी गयी है उनकी मदद के लिए काजल बुद्धिराजा, चेतन चौहान, नवीन कुमार और श्रीमती सुषमा चौहान आदि को ऑर्बिटर बनाया गया है |खिलाडियों के रहने की व्यवस्था श्री देश रतन गुलाटी और श्री नवीन वाधवानी के सुपुर्द की गयी है | विजेता खिलाडियों को नगद राशि के अतिरिक्त प्रमाण पत्र और ट्रॉफी भी प्रदान किये जायेंगे |
उन्होंने बताया की यह प्रतियोगिता आल इंडिया चैस फेडरेशन से मान्यता प्राप्त है और इस प्रतियोगिता में पहले दो विजेता 4 से 12 मई तक विशाखापत्तनम में होने वाली राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगे और इनका समस्त खर्च दी हरियाणा चैस एसोसिएशन उठाएगी | श्री शर्मा ने विश्वास व्यक्त किया की मिनाक्षी पब्लिक स्कूल की प्रबंधक समिति के सहयोग से यह प्रतियोगिता सफल रहेगी |