चौकीदार को चोर कहने वाले दरबारियों केघर से निकले नोटों के बंडल: मोदी

Font Size

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने रैली में कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा के लिए हमने संकल्प लिया है, कांग्रेस और उनके साथी इस बार देशविरोधी सोच के साथ आगे बढ़ा रहे हैं। कांग्रेस कह रही है कि जम्‍मू-कश्‍मीर से धारा 370 से नहीं हटाएगी, कांग्रेस के ढकोसला पत्र और पाकिस्तान की भाषा एक जैसी है। कांग्रेस भी अलगाववादियों से बात करने की बात कर रही है और पाकिस्तान भी यही चाहता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वो 6 महीने से बोल रहे हैं चौकीदार चोर है, लेकिन नोटों के बंडल इनके दरबारियों के घर से निकल रहे हैं। उन्होंने कहा कि असली चोर कांग्रेस है, इसलिए इन्हें चौकीदार का डर है। पीएम मोदी ने कहा कि देश की वर्तमान आवश्यकताओं और भविष्य की जरुरतों को ध्यान में रखकर हमने संकल्प पत्र तैयार किया है। ऐसा नहीं है कि जो संकल्प पत्र में लिखा वहीं तक हम सीमित रहते हैं।

2014 में हमने नहीं कहा था कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करेंगे, लेकिन ये हमने किया। कांग्रेस की विशेषता है कि वो जो ढकोसला पत्र देश के सामने रखती है, उसे उन्होंने आजादी के 60 साल में कभी पूरा नहीं किया।

You cannot copy content of this page