पीएम पर शरद पवार का पंच- राजीव गांधी ने मोबाइल दिया, नरेंद्र मोदी ने क्या किया

Font Size

नई दिल्ली। एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला है।पुणे में एक रैली को संबोधित करते हुए पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए कई तरीके अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी की नीतियों की वजह से आज देश के करोड़ों लोग मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी ने पिछले पांच साल में देश के लिए क्या किया।

पवार ने कहा कि नरेंद्र मोदी पूछते हैं कि कांग्रेस का देश में क्या योगदान है। एनसीपी चीफ ने कहा कि वो नरेंद्र मोदी को याद दिलाना चाहेंगे कि राजीव गांधी की वजह से ही इस देश का हर शख्स उंगलियों पर मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा है। पवार ने कहा, “नये आविष्कार और तकनीक लाने की बात तो छोड़ ही दीजिए, मोदी हमारे देश की रक्षा भी नहीं कर सके।”

शरद पवार ने एक भारतीय जवान की शहादत के बदले 10 पाकिस्तानियों के सिर लाने के नरेंद्र मोदी के वादे को याद दिलाते हुए कहा कि पिछले 3 साल में संघर्षविराम उल्लंघन की वजह से 693 भारतीय जवानों की मौत हो चुकी है।

You cannot copy content of this page