नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘हिन्दुस्तान’ को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि बीजेपी का जम्मू-कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) सरकार के साथ गठबंधन कर सरकार बनाना हमारी ‘महामिलावट’ थी। उन्होंने कहा कि 2014 के विधानसभा चुनाव में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था। हम सोच रहे थे कि नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी मिलकर कुछ करेंगे।
क्या आपको नहीं लगता है कि महबूबा मुफ्ती के साथ सरकार बनाना सही फैसला नहीं था? इस सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव नतीजे आए तो किसी को पूर्ण बहुमत मिला नहीं था। हम सोच रहे थे कि नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी मिलकर कुछ करेंगे। हमारे पास ‘नंबर’ नहीं था। कई महीने राज्यपाल शासन रहा। उस समय मुफ्ती मोहम्मद सईद जीवित थे। उनसे वहां के लोगों की बात हुई। हमने खुलेआम कहा कि हम दो ध्रुव हैं।
एक तरह से यह गठबंधन हमारी महामिलावट थी। क्योंकि लोकतांत्रिक मजबूरी में सरकार देनी थी, तो हमने न्यूनतम कार्यक्रम के साथ काम शुरू किया। मुफ्ती साहब अनुभवी थे उन्हें कोई दिक्कत नहीं आई। मुफ्ती साहब के जाने के बाद महबूबा के सामने पार्टी के अलावा अन्य दिक्कतें थीं। कई दिनों तक वह जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं थीं।