लनई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं, राजनीतिक दल लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हैं। इस बार भी वाराणसी से चुनावी रण में उतरने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। प्रधानमंत्री 26 अप्रैल को अपना पर्चा दाखिल करेंगे। पीएम मोदी के इस नामांकन में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में अपनी सियासी ताकत भी दिखाने की कोशिश करेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन के वक्त पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ-साथ बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और सभी दिग्गज नेता मौजूद रह सकते हैं। आपको बता दें कि वाराणसी में आखिरी चरण में मतदान होना है, यहां 19 मई को मतदान होना है।
प्रधानमंत्री इन दिनों लगातार देशभर का दौरा कर रहे हैं और चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक पीएम प्रचार के लिए वाराणसी नहीं गए हैं। प्रधानमंत्री अब तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, सहारनपुर और अमरोहा में रैली को संबोधित कर चुके हैं।