Font Size
इम्फाल। इंफाल में चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस उन लोगों के साथ खड़ी है जो कहते हैं कि जम्मू और कश्मीर में दो पीएम होना चाहिये। एक दिल्ली में, एक जम्मू और कश्मीर में। यहां तक कि कांग्रेस का जो ढकोसला पत्र है वो भारत का कम और पाकिस्तान का भोंपू ज्यादा लगता है।
पीएम ने कहा कि मुझे बताया गया है कि नामदार ने कहा है कि वो नॉर्थ ईस्ट को मैन्युफैक्चरिंग का हब बनाएंगे। इतने वर्षों तक कांग्रेस के शासन में यहां क्या मैन्युफैक्चर हुआ, ये आपसे अच्छा और कौन जानता है।
हां, ये लोग कुछ चीज़ें मैन्युफैक्चर करने में ज़रूर मास्टर हैं। ये गाली गलौज मैन्युफैक्चर करने में मास्टर हैं। ये झूठ मैन्युफैक्चर करने में मास्टर हैं।