अपना दल की अनुप्रिया पटेल ने मां की पार्टी के खिलाफ चुनाव आयोग से की शिकायत

Font Size

नई दिल्ली। मिर्जापुर से सांसद और अपना दल (एस) की प्रमुख अनुप्रिया पटेल ने अपनी मां कृष्णा पटेल के खिलाफ कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है। अपना दल ने जिक्र किया है कि अनुप्रिया पटेल की मां कृष्णा पटेल के द्वारा मीडिया में उन्हें अपना दल (कृष्णा गुट) का अध्यक्ष बताया जा रहा है।

उन्होंने लिखा कि निर्वाचन आयोग में अपना दल (कृष्णा गुट) के नाम से कोई भी पार्टी रजिस्टर नहीं है। लगातार मीडिया में कृष्णा पटेल को अपना दल से जोड़कर बताने की वजह से अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल के समर्थकों में भ्रम पैदा हो रहा है।

4 फरवरी 2015 को कृष्णा पटेल की जगह उनकी बेटी अनुप्रिया पटेल अपना दल की अध्यक्ष बनी थीं। जिसके खिलाफ कृष्णा पटेल ने चुनाव आयोग में अपील की थी। जिस पर चुनाव आयोग ने कहा था वो अपना दल पर किसी का भी अधिकार नहीं मानता है और मामले को आदालत में सुलझाने के लिए कहा था।

जिसके बाद कृष्णा पटेल की लखनऊ उच्च न्यायालय में दाखिल याचिका पर कोर्ट ने निर्वाचन आयोग को अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आदेश दिया। आदेश के बाद निर्वाचन आयोग ने अनुप्रिया पटेल के अध्यक्ष बनने की प्रक्रिया को सही ठहराया था। लेकिन पार्टी पर अधिकार के मामले को सिविल कोर्ट में सुलझाने के लिए कहा था।

You cannot copy content of this page