श्रीहरिकोटा। इसरो के भरोसेमंद प्रक्षेपण यान पीएसएलवी से भारत के एमीसैट उपग्रह और विदेशी ग्राहकों के 28 नैनो उपग्रहों का सोमवार को यहां सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया।
इसरो ने बताया कि रॉकेट पीएसएलवी-सी45 ने 436 किलोग्राम एमीसैट और लिथुआनिया, स्पेन, स्विट्जरलैंड तथा अमेरिका के 28 उपग्रहों को उनकी निर्धारित कक्षाओं में स्थापित किया। एमीसैट उपग्रह का उद्देश्य विद्युत चुम्बकीय स्पेक्ट्रम को मापना है।
27 घंटे की उल्टी गिनती खत्म होने के बाद पीएसएलवी-क्यूएल के नए संस्करण करीब 50 मीटर लंबे रॉकेट का यहां से करीब 125 किलोमीटर दूर श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से सुबह नौ बजकर 27 मिनट पर प्रक्षेपण किया गया।
इसरो प्रमुख के सिवन और अंतरिक्ष एजेंसी के वैज्ञानिकों ने 17 मिनट की उड़ान के बाद 749 किलोमीटर दूर स्थित कक्षा में एमीसैट उपग्रह के प्रवेश करने पर खुशी जताई।
कुल 220 किलोग्राम के सभी 28 विदेशी उपग्रहों को करीब 504 किलोमीटर दूर स्थित कक्षा में स्थापित किया गया।