पटना: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से आयोजित 12वीं बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हो गया है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने नतीजे जारी कर दिए हैं. आज शनिवार को परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं.
साइंस टॉपर
रोहिणी प्रकाश – 473, 94.6% नालंदा
पवन कुमार- 473, 94.6%-अरवल
सत्यजीत सुमन- 472-94.4% समस्तीपुर
मो.अहमद- 471-94.2% कटिहार
आर्ट टॉपर
रोहिणी रानी- 463- 92.6% – बेतिया .
मनीष कुमार – 463- 92.6%- गया
महनूर जहाँ- 460-92% किसनगंज
वाणिज्य
सत्यम कुमार- 472- 94.4% बरबीघा
सोनू कुमार- 470- 94% पटना
श्रेया कुमारी- 469- 93.8% बगहा
आपको बता दें कि परीक्षा में 426915 छात्र फर्स्ट डिवीज़न से पास हुए है. 550844 छात्र सेकंड डिवीज़न और 42036 छात्र थर्ड डिवीज़न से पास हुए है।
बिहार इंटर परीक्षा में 79.76 फीसदी रिजल्ट
बिहार इंटर परीक्षा में 79.76 फीसदी रिजल्ट
13 लाख 15 हजार 883 छात्र हुए थे शामिल
10 लाख 19 हजार 795 छात्र परीक्षा में सफल
कॉमर्स विषय में 93.02 फीसदी छात्र हुए सफल
ऑर्ट्स विषय में 76.05 फीसदी छात्र हुए सफल
सायंस विषय में 79.76 फीसदी छात्र हुए सफल