नई दिल्ली। तीन दिन पहले समाजवादी पार्टी में शामिल हुई निषाद पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव का साथ छोड़ दिया है। ऐलान के बाद उन्होंने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ संजय निषाद ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए कहा कि वह आगामी चुनाव अकेले भी लड़ सकती है।
उन्होंने कहा, ‘निषाद पार्टी ने आज निर्णय लिया है कि हम गठबंधन के साथ नहीं रहेंगे। हम स्वतंत्र हैं और स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ सकते हैं या अन्य विकल्प भी देख सकते हैं। पार्टी अब स्वतंत्र है।’ संजय निषाद ने आगे कहा, ‘अखिलेश यादव ने कहा था कि कि वह हमारी पार्टी के लिए सीटों की घोषणा करेंगे।
26 मार्च को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सपा-बसपा व रालोद के गठबंधन में निषाद पार्टी और जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) को करते हुए कहा था कि यह गठबंधन चुनावों में ऐतिहासिक प्रदर्शन करेगा।