लोकसभा चुनाव में 18 से 19 वर्ष के डेढ़ करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 20 लाख

Font Size

नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग की ओर से प्रकाशित मतदाता सूची- 2019 के अनुसार इस समय देश में 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं की कुल संख्या 15064824 है। अब तक 99.36 प्रतिशत मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र जारी किए जा चुके हैं। मौजूदा समय देश में जनसंख्या/मतदाता औसत 631 और पुरुष/महिला मतदाता औसत 958 है।

चौकाने वाली बात यह है कि पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 20 लाख 1हजार 898 मतदाता 18 से 19 साल के हैं जो संभवतः पहली बार वोट डालेंगे जबकि पड़ोसी राज्य बिहार 5 लाख 7 हजार 9035 मतदाता सूची में दर्ज किये गए हैं। इस मामले में देश का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश दूसरे नंबर पर है जहां 16 लाख 75 हजार 567 मतदाता 18 से 19 साल के हैं दूसरी तरफ इस मद में मध्यप्रदेश तीसरे स्थान पर है जहां इस उम्र के 1360554 मतदाता हैं। हरियाणा में इस उम्र के 139821 मतदाता , महाराष्ट्र में 1199527 और राजस्थान में इस 12 लालच 82 हजार 118 मतदाता हैं।

लोकसभा चुनाव में 18 से 19 वर्ष के डेढ़ करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 20 लाख 2

लोकसभा चुनाव में 18 से 19 वर्ष के डेढ़ करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 20 लाख 3

You cannot copy content of this page