जम्मू-कश्मीर में मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस

Font Size

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और फारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस ने मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। दोनों दलों के बीच जल्दी ही दिल्ली में बैठक होगी, जिसमें गठबंधन का औपचारिक रूप से ऐलान किया जाएगा।

जम्मू-कश्मीर में 11 अप्रैल से लोकसभा चुनाव शुरू हो रहे हैं। इस गठजोड़ से जहां जम्मू में कांग्रेस को मदद मिलने वाली है, वहीं कश्मीर में कांग्रेस अपनी सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस को मदद करेगी। जम्मू में लोकसभा की 2 और कश्मीर में तीन सीटें हैं।

कश्मीर में जहां 2014 के लोकसभा चुनाव में पीडीपी ने तीनों सीटें जीती थीं, वहीं जम्मू में बीजेपी को जीत मिली थी। 2016 में श्रीनगर से पीडीपी उम्मीदवार तारिक अहमद इस्तीफा देकर फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए। अगले साल कश्मीर में उप-चुनाव हुए, हिंसा और कम मतदान के बीच एनसी के फारूक अब्दुल्ला यहां से जीतने में कामयाब रहे।

You cannot copy content of this page