वरुण गांधी को पीलीभीत से चुनाव लड़ाना चाहती हैं मेनका, खुद के लिए मांगी करनाल सीट : सूत्र

Font Size

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी अपनी परंपरागत पीलीभीत लोकसभा सीट से अपने बेटे वरुण गांधी को चुनाव लड़ाना चाहती हैं। सूत्रों के मुताबिक, मेनका गांधी ने पार्टी नेतृत्व को बताया है कि वे हरियाणा की करनाल सीट से चुनाव लड़ना चाहती हैं। फिलहाल करनाल से बीजेपी के ही अश्वनी कुमार सांसद हैं, लेकिन वे पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे हैं।

सूत्रों के हवाले से खबर है कि मेनका गांधी ने बीजेपी नेतृत्व को यह भी सलाह दी है कि पीलीभीत से उनके बेटे वरुण गांधी को चुनाव लड़ाया जाए। वरुण गांधी फिलहाल यूपी के सुल्तानपुर से सांसद हैं।वैसे वरुण गांधी 2009 में पीलीभीत से ही पहली बार सांसद बने थे। उस समय भी मेनका ने वरुण के लिए ये सीट छोड़ी थी।

हालांकि मेनका गांधी की करनाल सीट से दावेदारी को लेकर हरियाणा बीजेपी में अभी तक सहमति नहीं बन पाई है। प्रदेश के कुछ नेताओं ने कहा है कि मेनका गांधी को हरियाणा की ही कुरूक्षेत्र सीट से लड़ाया जाए, जिसके लिए फिलहाल मेनका गांधी तैयार नहीं है। मेनका गांधी और वरुण गांधी की दावेदारी पर अंतिम फ़ैसला पीएम मोदी और अमित शाह लेंगे।

You cannot copy content of this page