गुरुग्राम/फर्रुखनगर। आज 26 फरवरी को एनएचएम कर्मचारी संघ के आह्वान पर जिला गुरुग्राम के सभी कर्मचारी 22वें दिन भी हड़ताल पर रहे । आज कर्मचारियों ने गधे पर मुख्यमंत्री खट्टर, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और हरियाणा सरकार का पोस्टर लगा कर तथा थाली बजाकर सिविल सर्जन ऑफिस, एमडीएलआर, सेक्टर 15 होते हुए पवन जिंदल के घर प्रदर्शन किया। इस पुरे प्रदर्शन की अद्यक्षता जिला सचिव कुलभूषण ने तथा संचालन मीडिया सचिव आलोक शर्मा ने की ।
आज धरना आरम्भ होते ही पीएमओ दीपा जाखड़ ने कर्मचारियों से एमडी के पत्र का हवाला देकर ड्यूटी ज्वाइन करने की अपील करते हुए कहा कि आप सब के पास आज आखिरी मौका है ड्यूटी ज्वाइन करने का इसके बाद किसी भी कर्मचारी को ज्वाइन नहीं कराया जाएगा और सेवा समाप्त कर दी जाएंगी। जिसका सभी कर्मचारियों धरने से उनका यह अनुरोध ठुकरा दिया और अपनी हड़ताल को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया।
प्रदेश महासचिव हरिराज ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि जैसे वो कर्मचारियों से जनहित में हड़ताल समाप्त करने अनुरोध कर रहे उसके स्थान पर वो जनहित और कर्मचारी हित में कर्मचारियों की सभी जायज मांगों को मानकर इस गतिरोध को दूर करे। सरकार को भी इस तरह की हठधर्मिता नहीं अपनानी चाहिए। ये कर्मचारी पिछले 20 वर्षों से आर्थिक व मानशिक शोषण झेल रहे है । कब से कम अब तो इसका अंत होना चाहिए। अगर सरकार ऐसा नहीं करती तो उसे आगे और कड़े विरोध का सामना करना पड़ेगा ।
आज के प्रदर्शन में मयंक गोयल, हेमंत कौशिक, निर्मला, अनीता दहिया, शक्ति सिंह सहित सभी कर्मचारियों ने भाग लिया ।