फर्रुखनगर के मोनू सैनी ने 65 किलो भार वर्ग ओपन मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मैडल

Font Size
फर्रुखनगर, (रोहित कुमार)। हरियाणा के सोनीपत में एमटू जिम द्वारा आयोजित ओपन मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में फर्रुखनगर निवासी मोनू सैनी ने 65 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। मेडल विजेता खिलाड़ी का फर्रुखनगर पहुंचने शहरवासियों ने फूलमालाओं के साथ उनका सम्मान किया।

फर्रुखनगर के मोनू सैनी ने 65 किलो भार वर्ग ओपन मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मैडल 2

गोल्ड मेडल विजेता मोनू सैनी ने बताया कि 24 फरवरी को आयोजित हुई ओपन मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल, केरला, महाराष्ट्रा आदि प्रदेशों के 300 से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न भार वर्ग में अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन किया। उन्होंने 65 किलों भार वर्ग में गोल्ड मेडल हांसिल किया है। यह गोल्ड मेडल मैं पुलवामा में शहीद हुए देश के शहीदों को सर्मपित करता हूं। मोनू सैनी ने बताया कि वह फर्रुखनगर की ओम साईं राम जीम में पिछले चार वर्षों से अभ्यास करता है। इस गोल्ड मेडल से पहले वह 60 किलो भार वर्ग में दो बार मिस्टर गुरुग्राम, तीन बार मिस्टर हरियाणा के अलावा पांच गोल्ड, चार सिलवर, 12 कांस्य पदक जीत कर क्षेत्र का परचम फहारने में सफल रहे है। उन्होंने बताया कि वह इस मुकाम का श्रेय वह अपने कौच पहलवान राजेश सैनी और अपने प्रिय मित्र परिवर्तन संघ के कार्यकर्ता काले सैनी को देत है। उनकी देखरेख व दिय गए गुरु ज्ञान की बदौलत ही प्रतियोगिताओं में लक्षय प्राप्त करते है।
इस मौके पर परिवर्तन संघ के कार्यकर्ता संजू यादव मुबारकपुर, काले सैनी, एडवोकेट मनोज यादव, नवीन सैनी,अनिल ग्रोवर आदि मौजूद थे।

You cannot copy content of this page