नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के चुरू में जनता को संबोधित करतेे हुए कहा कि ‘आज आपका मिजाज कुछ और लग रहा है। आपकी ये भावनाएं और उत्साह मैं भली-भांति समझ रहा हूं। आज चुरू की धरती से मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में है। चुरू की धरती से मैं देशवासियों को एक बार फिर 2014 के संकल्पों को दोहराता हूं कि सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा। मैं देश नहीं झुकने दूंगा।
पीएम मोदी ने आगे कहा किआपके इस प्रधान सेवक ने शहीदों के परिवारों से पूर्व सैनिकों से ओआरओपी को लागू करने का भी वादा किया था’। पीएम मोदी ने आगे कहा कि ‘हमारे लिए खुद से बड़ा दल और दल से भी बड़ा देश है’। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘हम जय जवान, जय किसान और जय विज्ञान के साथ आगे बढ़ रहे हैं’।
पीएम ने कहा कि ‘राजस्थान की सरकार ने केंद्र को अब तक किसानों की लिस्ट नहीं सौंपी है, जबकि एक करोड़ से अधिक किसानों को मदद की पहली किस्त मिल गई है’। पीएम ने जनता को भरोसा दिलाया कि उनके हक का पैसा उन्हें जरूर मिलेगा।