बेटियों ने बढ़ाया देश का मान : परमजीत
गुडगाँव : आज सामाजिक कार्यकर्ता एवं करुणा जनकल्याण सेवा समिति के प्रदेशध्यक्ष परमजीत सिंह रियो ओलिंपिक 2016 में महिला कुश्ती में रजत पदक विजेता साक्षी मलिक के निवास पर रोहतक पहुँचे I उन्होंने वहाँ पहुँचकर साक्षी को शॉल व ताम्बे का गदा भेंट कर सम्मानित किया I परमजीत ने कहा कि इस ओलिंपिक में बेटियों ने देश का मान – सम्मान बढ़ाने का कार्य किया हैं I उन्होंने कहा कि साक्षी ने पहला पदक हासिल कर हरियाणा प्रदेश व् देश का गौरव बढ़ने का कार्य किया I उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है अगले ओलिंपिक खेलों में साक्षी रजत से स्वर्ण पदक बदलेगी I उन्होंने साक्षी की माँ सुदेश मलिक व पिताजी सुखबीर को भी बधाई दी I उन्होंने कहा कि उनके साथ व आशीर्वाद से ही इस कार्य को किया I उन्होंने बताया कि सरकार की बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ योज़ना अपना असर दिखा रही हैं I उन्होंने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व खेल मंत्री अनिल विज को चिट्टी लिखकर उनसे अनुरोध किया हैं कि सरकार को बेटी बचाओं – बेटी पढ़ाओ के साथ बेटी खिलाओ भी इस योज़ना को भी इस में शामिल करना चाहिए I उन्होंने कहा कि सरकार को बेटी बचाओं- बेटी पढ़ाओ -बेटी खिलाओ के अन्तर्गत एक रथ यात्रा पूरे प्रदेश से निकालनी चाहिए, जिससे बेटियों का मनोबल बढ़ सके और लोगों की मानसिकता में बदलाव आ सके I उन्होंने कहा कि सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए व इस ओर ध्यान देना चाहिए कि प्रदेश में सभी स्टेडियमो में पूरी सुविधाएँ व कोचों का होना जरूरी हो I जिससे खेलो को बढ़ावा मिल सके I इस मौके पर उनके साथ आदित्य डागर, अरविन्द धनखड़ व अन्य कार्यकर्ता मुख्य तोर उपस्थित रहे I