अब विमान से ही घाटी का सफर तय करेंगे जवान- गृहमंत्री ने दी मंजूरी

Font Size

नई दिल्ली। देश को हिलाकर रख देने वाले पुलवामा आंतकी हमले के बाद श्रीनगर में अर्धसैनिक बलों की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला किया है। गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार अब बीएसएफ, असम राइफल्स, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी, एनएसजी और आईटीबीपी के जवानों को कश्मीर घाटी में तैनाती के लिए हवाई मार्ग से ही श्रीनगर ले जाने का काम किया जाएगा।

सैनिकों की सुरक्षा के मद्देनजर अब सभी अर्धसैनिक बलों के जवान विमान से ही श्रीनगर जाएंगे। इस फैसले के बाद अब हर जवान और हर अफसर को हवाई जहाज से ही जम्मू से श्रीनगर भेजने का काम मोदी सरकार करेगी। सभी अर्धसैनिक बलों के लिए जारी किया गया यह आदेश गुरुवार (21 फरवरी) से प्रभावी हो चुका है।

यहां चर्चा कर दें कि पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर आतंकी हमले के बाद मीडिया में ऐसी खबरें आयीं थीं कि अर्धसैनिक बल ने एयर ट्रांजिट की मांग की थी, लेकिन इसे मंजूरी नहीं दी गयी। हालांकि गृह मंत्रालय ने ऐसी खबरों का खंडन किया था।

You cannot copy content of this page