गुजरात : कांग्रेसी विधायक ने छोड़ा ‘हाथ’, राहुल को भेजी चिट्ठी में की पीएम मोदी की तारीफ

Font Size

अहमदाबाद। लोकसभा चुनावों से पहले गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। यहां पार्टी विधायक आशा पटेल ने कांग्रेस की ‘बांटने वाली राजनीति और अंदरूनी कलह’ का हवाला देते हुए विधानसभा और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

वहीं आशा पटेल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भेजे अपने इस्तीफे में लिखा है, ‘एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया, जबकि दूसरी तरफ कांग्रेस यहां विभिन्न जातियों के बीच मतभेद पैदा करने की कोशिश में जुटी है।’

बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर आशा पटेल ने कहा कि वह कोई निर्णय लेने से पहले निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से विचार-विमर्श करेंगी।

You cannot copy content of this page