जयपुर। नए साल शुरू होते ही राज्य सरकार ने अखिल भारतीय सेवा के 120 अफसरों को प्रमोशन का तोहफा दिया। रात करीब 12.20 बजे 51 आईएएस, 41 आईपीएस और 28 आईएफएस की पदोन्नति सूची जारी की गई।
कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार पांच आईएएस अफसरों को अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर और पांच अफसरों को प्रमुख सचिव के पद पर प्रमोशन दिया गया है। एनएचएम घोटाले में जेल जा चुके आईएएस नीरज के. पवन का प्रमोशन रोका गया है।
2015 बैच के आईएएस प्रकाश राजपुरोहित, जितेंद्र सोनी, इंदरजीत सिंह नेहा गिरी, विश्व मोहन शर्मा, महावीर प्रसाद को कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन शृंखला में तथा 2015 बैच के आईएएस लोकबंधु, नीलाभ सक्सेना, निशांत जैन, खुशाल यादव, सौरभ स्वामी, पूजा कुमारी पार्थ, इंद्रजीत यादव, अंजलि राजोरिया को वरिष्ठ वेतन शृंखला में प्रमोट किया है।
प्रदेश के 13 यूआईटी अध्यक्षों को हटाकर उनका जिम्मा जिला कलक्टर्स और संभागीय आयुक्तों सौंप दिया. इसके साथ ही लंबे समय से मानदेय बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहे संविदाकर्मियों को नए साल का तोहफा देते हुए उनका मानदेय बढ़ा दिया।