सेना ने 18 हजार फीट ऊंचाई पर सियाचिन ग्लेशियर से हेलीकॉप्टर किया रिकवर, बनाया नया रिकॉर्ड

Font Size

नई दिल्ली। भारतीय सेना ने सियाचिन के ग्लेशियर में 18 हजार फीट ऊंचाई पर फंसे एक हेलीकॉप्टर को रिकवर कर विश्व कीर्तिमान बनाया है। सेना के पायलट और तकनीकी अधिकारियों ने सफलतापूर्वक ग्लेशियर में फंसे हेलीकॉप्टर को रिकवर किया है। पिछले 11 महीनों से फंसे हेलीकॉप्टर को जवानों की मदद से सुरक्षापूर्वक सियाचिन बेस कैंप लाया गया है।

इसी साल के शुरुआत में एएलएच ध्रुव नाम का हेलीकॉप्टर 74 किलोमीटर लंबे ग्लेशियर में गश्ती पर था कि तभी इसमें खराबी आ गई थी और इसे पास के खांडा नाम की पोस्ट पर इमर्जेंसी लैंडिंग कराई गई थी। पायलट हेलीकॉप्टर को बर्फ पर लैंड कराने में सफल रहा था लेकिन वह उसे हेलिपैड तक नहीं पहुंचा सका था।

इसके बाद पूरी रात हो रही बर्फबारी की वजह से हेलीकॉप्टर खराब हो गया। सेना ने इसे रिकवर करने के प्रयास शुरू हुए, लेकिन जुलाई तक इसमें कोई सफलता नहीं मिली। पहली सफलता जुलाई के आखिरी सप्ताह में मिली, जब सेना के पायलट और तकनीकी कर्मचारियों की एक टुकड़ी, उसके कुछ हिस्सों को दुरुस्त करने और नए पार्ट्स डालने में सफल हुई। इसके बाद इसे सफलतापूर्वक सियाचिन ग्लेशियर बेस कैंप लाया गया।

You cannot copy content of this page