नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बहुत अधिक है। हालांकि, पिछले एक साल में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को जबरदस्त टक्कर दी है। ट्विटर पर इस वक्त मोदी के 44.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं जबकि राहुल के 8.08 मिलियन। कम फॉलोअर्स के बाद भी पिछले एक साल में राहुल सोशल मीडिया पर बढ़त बनाने में सफल रहे हैं।
खास बात यह भी है कि पीएम मोदी के ट्वीट में कूटनीति, नई योजनाओं समेत दूसरे मुद्दों का जिक्र होता है। राहुल के ट्वीट में किसान और रोजगार के साथ पीएम मोदी का अक्सर ही जिक्र रहता है। पीएम मोदी कांग्रेस अध्यक्ष की तुलना में काफी अधिक ट्वीट करते हैं, लेकिन राहुल के ट्वीट्स एंगेजमेंट के लिहाज से भारी पड़ रहे हैं। कांग्रेस के अध्यक्ष बनने के बाद से राहुल गांधी का ग्राफ सोशल मीडिया पर तेजी से बढ़ा है।
राहुल के प्रत्येक ट्वीट पर इंगेजमेंट पहले से काफी बढ़ी है। विरोधी खेमे का कहना है कि सोशल मीडिया पर इंगेजमेंट बढ़ाने के लिए राहुल गांधी की टीम पीआर कंपनी का सहारा ले रही है। कांग्रेस समर्थकों का कहना है कि पिछले एक साल में राहुल गाधी की लोकप्रियता और सक्रियता दोनों ही बढ़ी है।