गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा : राफेल मामले में राहुल गांधी ने देश को गुमराह किया

Font Size

नई दिल्ली: राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद राजनीतिक दलों के बीच वाद प्रतिवाद शुरू है.  चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा है कि इस केस में हस्तक्षेप करने की कोई वजह नहीं है. अदालत ने सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है लेकिन संसद में इसको लेकर गरमागरमी आज भी देखने को मिले. अदालत के फैसले के बाद अनिल अंबानी की कंपनी ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन ने ट्वीट करते हुए कहा कि ये पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित मामला था।

दूसरी तरफ लोकसभा में बयान देते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश की जनता को राफेल पर गुमराह किया है। उन्होंने केवल राजनीतिक लाभ के लिए भारत की छवि को दुनिया में खराब किया है। उन्होंने लोक सभा में विप्स्कः के नेता मल्लिकार्जुन खड्गे और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी से सदन में आकर माफ़ी मांगे की मांग की. संसद में हो रही शोर गुल के बीच राजनाथ सिंह ने दोहराया कि कांग्रेस के नेता को देश से भी माफी मांगनी चाहिए। गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने सोचा कि हम तो डूबेंगे सनम, तुमको भी ले डूबेंगे.

उन्होंने दावा किया कि ये मामला पहले से ही साफ था। इसमें किसी तरह की धांधली नहीं की गई थी। लेकिन राजनीतिक लाभ के लिए कांग्रेस इस मुद्दे को उठा रही थी।उन्होंने कहा कि सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी थी कि ये दो सरकारों के बीच किया गया सौदा था। मौजूदा सरकार ने उस सौदे को आगे बढ़ाने का काम किया जिसमें यूपीए सरकार की तरफ से तमाम अड़चनें लाई गई थी।

You cannot copy content of this page