पाकिस्तान बौखलाया : भारत के एक राजनयिक को निकाला

Font Size

 

इस्लामाबाद : आशंका का अनुरूप पकिस्तान ने बौखलाहट में भारतीय उच्चायोग के एक अधिकारी को अवांछित व्यक्ति करार दिया है. जवाबी कार्रवाई में उनसे 48 घंटे के भीतर पकिस्तान  छोड़कर चले जाने को कहा है. पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने एक वक्तव्य में कहा है कि इस फैसले से भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावले को अवगत करा दिया गया है. गौरतलब है कि बंबावले को पाक विदेश मंत्रालय ने भारत की ओर से की गयी कारवाई के बाद तलब किया था.

 

शरीफ ने भारत को धमकी दी 

 

दूसरी तरफ हर रोज सीज फायर का उल्लंघन करने वाली पाक सरकार के मुखिया ने फिर आतंकी भाषा बोलते हुए भारत पर  ही सीज फायर का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने धमकी दी ही कि अगर भारत ने सीज फायर का उल्लंघन करना बंद नहीं किया तो पकिस्तान इसकी सजा देगा. समझा जाता है कि सीज फायर का उल्लंघन करने वाली सेना को भारत कि जवाबी कार्रवाई से बड़ा नुकसान हो रहा है. उन्हें पाकिस्तानी जनता के सामने शर्मशार होना पड़ रहा है. इसलिए मुंह छिपाने के लिए भारत पर तथ्यहीन आरोप लगा रहे हैं. शरीफ ने फिर आतंकी  बुरहान बानी को शहीद कहते हुए सभी मसलों का हल बातचीत से करने कि पेशकश की है. उन्होने  पाकिस्तान को अमन पसंद देश बताते हुए कहा है कि बातचीत के प्रस्ताव को भारत पाकिस्तान की  कमजोरी न समझे. 

 

भारतीय उच्चायुक्त तलब 

 

पकिस्तान की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया कि विदेश सचिव एजाज चौधरी ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया व भारतीय उच्चायोग के एक अधिकारी सुरजीत सिंह को अवांछित करार दिए जाने के पाकिस्तान सरकार के फैसले से अवगत करायान है.  वक्तव्य में कहा गया है कि विदेश सचिव ने भारतीय अधिकारी की गतिविधियों को लेकर गंभीर चिंता का इजहार किया जो वियना संधि और स्थापित कूटनीतिक मानदंडों का घोर उल्लंघन हैं.

 

भारत में पाकिस्तानी जासूस 

 

भारतीय उच्चायोग से कहा गया है कि वो सिंह और उनके परिवार के 29 अक्तूबर तक पाकिस्तान छोड़ने के लिए अविलंब जरूरी व्यवस्था करें.

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को नई दिल्ली में दिली पुलिस ने पाकिस्तान उच्चायोग के एक कर्मचारी को जासूसी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में अवांछित व्यक्ति करार दिया था. पिछले डेढ़ साल से भी अधिक समय से जासूसी में संलिप्त था. उसे तब अवांछित व्यक्ति घोषित किया गया जब भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ की तैनाती समेत कई संवेदनशील रक्षा दस्तावेजों के साथ दिल्ली पुलिस ने उसे हिरासत में लिया.

You cannot copy content of this page