एक्स एवियइंद्रा 2018 दस दिसंबर को जोधपुर से आरंभ होगा

Font Size

एक्स एवियइंद्रा भारतीय वायु सेना एवं रशियन एयरोस्पेस फोर्स के बीच संयुक्त अभ्यास है 

नई दिल्ली : एक्स एवियइंद्रा 2018 दस दिसंबर से आरंभ होगा . एक्स एवियइंद्रा भारतीय वायु सेना एवं रशियन फेडेरेशन एयरोस्पेस फोर्स (आरएफएसएफ) के बीच एक सेना विशिष्ट अभ्यास है जिसका संचालन 10-21 दिसंबर के बीच वायु सेना केंद्र जोधपुर से किया जाएगा। आरंभिक भारतीय वायु सेना- आरएफएसएफ एक्स एवियइंद्रा का संचालन 2014 में किया गया था।

उल्लेखनीय है कि एक्स एवियइंद्रा 2018 एक्स एवियइंद्रा भारतीय वायु सेना एवं रशियन फेडेरेशन एयरोस्पेस फोर्स के बीच द्विपक्षीय संयुक्त अभ्यास की श्रृंखला में दूसरा अभ्यास है। इस अभ्यास की योजना दो चरणों में बनाई गई है। यह एक अनूठा अभ्यास है जिसमें विदेशी प्रतिभागी अपनी वायु परिसंपत्तियां नहीं लाता।

रूस में भारतीय वायु सेना के पायलटों ने 17 सितंबर 2018 से 28 सितंबर 2018 तक लिपेट्स्क में आरएफएसएफ वायुयान में रूसी वायु सेना के पायलटों के साथ उड़ान भरी थी। भारत में आरएफएसएफ के पायलट वायु सेना के पायलटों के साथ साथ उड़ान भरेंगे। यह अभ्यास दोनों वायु सेना बलों के लिए समान है।

You cannot copy content of this page