Font Size
चंडीगढ़ । हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा दिसम्बर-2017 में जिन परीक्षार्थियों की अंगूठे/उंगलियों का मिलान परीक्षा केंद्र पर नहीं हो पाया था और बाद में उनको कई अवसर दिए गए फिर भी 200 परीक्षार्थी उपस्थित नहीं हुए थे, बोर्ड द्वारा ऐसे परीक्षार्थियों को एक और अंतिम अवसर दिया जा रहा है।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी के प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा दिसम्बर-2017 में जिन परीक्षार्थियों की अंगूठे/उंगलियों का मिलान परीक्षा केंद्र पर पूर्ण नहीं हो पाया था, ऐसे सभी परीक्षार्थियों का परिणाम आर.एल.ई. घोषित किया गया था। परीक्षा उपरांत ऐसे परीक्षार्थियों को अंगूठे/उंगलियों का मिलान प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु बोर्ड के निर्णयानुसार समय-समय पर एस.एम.एस., पंजीकृत पत्र व दूरभाष के माध्यम से 23 फरवरी, 2018 को सभी 22 जिलों में स्थापित केंद्रों पर बुलाया गया था। इसके अतिरिक्त बोर्ड मुख्यालय में स्थापित अध्यापक भवन में 24 फरवरी व 25 फरवरी, 10 मार्च से 15 मार्च, 15 अप्रैल व 16 अप्रैल, 25 मई से 28 मई तथा 17 अक्तूबर से 21 अक्तूबर को पुन: आधार आधारित बायोमैट्रिक पहचान प्रक्रिया पूर्ण करने का मौका दिया गया था।
प्रवक्ता ने बताया कि निर्धारित शैड्यूल अनुसार बार-बार अवसर प्रदान करने उपरांत भी 200 परीक्षार्थी उपस्थित नहीं हुए हंै व जिनका परिणाम आर.एल.ई. घोषित है। ऐसे 200 परीक्षार्थियों की सूची बोर्ड की अधिकारिक वैबसाईट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि ऐसे परीक्षार्थियों को 15 दिसम्बर, 2018 व 16 दिसम्बर, 2018 (सुबह 09:30 बजे से सायं 04:30 बजे) तक बोर्ड मुख्यालय, भिवानी में उपस्थित होकर अपने अंगूठे/उंगलियों का मिलान सम्बन्धी प्रक्रिया पूर्ण करने का एक और अंतिम अवसर दिया जा रहा है।