गुरुग्राम से सरकार ने करोड़ों कमाया, कम से कम बदले में साफ हवा तो दे सरकार  : सुधीर यादव

Font Size

आप प्रदेश प्रवक्ता का आरोप, प्रदुषण के चलते आम जन को गुरुग्राम छोड़ने के लिए मजबूर कर रही है खट्टर सरकार

गुरुग्राम : गुरुग्राम जिले से प्रदेश सरकार हर साल करोडों रुपए कमा रही है कम से कम जिले को साफ हवा तो मुहैया करानी चहिए। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुधीर यादव ने गुरुग्राम में बढ़ते प्रदूषण पर चिंता व्यक्त करते हुए खट्टर सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि साइबर सिटी की जिस जहरीली हवा में लोग सांस ले रहे हैं उससे शहर वासियों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है।
20 लाख की आबादी वाले साइबर सिटी में प्रदूषण नापने का भी ठोस इंतजाम नहीं है। अभी तक केवल दो ऑटोमेटिक एयर मॉनिटरिंग मशीन है बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) एक वैश्विक स्तर पर स्थापित मानदंड है जो यह दशार्ता है कि वायु प्रदूषण का कितना स्तर मानव स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। वही शहर में PM 10 को मापने के लिए उपकरण नही है जिसकी वजह से PM 10 के प्रदुषण का पता ही नहीं चलता ।

आप प्रदेश प्रवक्ता ने गुरुग्राम में लगने वाले जाम को भी बढ़ते प्रदूषण के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि गुरुग्राम में अन्तर्राष्ट्रीय-राष्ट्रीय औधोगिक क्षेत्र है व पूरे देश से लाखों कर्मचारी यहाँ काम करते हैं। लेकिन प्रदेश के पर्यावरण व वन मंत्री गुरुग्राम और फरीदाबाद से होते हुए भी दोनों औधोगिक शहरों का यही हाल है । वोट व नोट लेने के लिए तो साइबर सिटी का रुख करते हैं लेकिन काम करने की बारी आती है अपने ही गृह क्षेत्र से मुहं मोड़ लेते हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा टैक्स गुरुग्राम देता है और सबसे बदतर हालात गुरुग्राम के ही है ।न तो डंपिंग की कोई सुविधा न लम्बे जाम रोकने के लिए कोई प्रबंध किया गया है ।
आम आदमी पार्टी ने खट्टर सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदुषण को रोकने के लिए NGT व माननीय सुप्रीम कोर्ट ने बहुत सारी गाइड लाइन जारी कर रखी है लेकिन प्रदेश सरकार किसी भी अथॉरिटी की गाइड लाइन लागू कराने में असमर्थ रही है । साथ ही साथ पिछले साल सरकार द्वारा किये गये वादों पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि सरकार ने 20 जगहों पर प्रदुषण मापने के यंत्र लगाने का वादा किया था लेकिन आज तक गुरुग्राम में केवल दो ही जगह पर प्रदुषण मापा जाता है । बीजिंग की तर्ज पर प्यूरीफायर लगाने का वादा किया था लेकिन सरकार एक भी प्यूरीफायर लगाने में नाकाम किया है। अब तक एक भी इलेक्ट्रिक गाडी सडक पर नही उतार पाए है। परिवहन व्यवस्था लचर है जिसकी वजह से लोगों को निजी वाहनों का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। CNG के दाम दिल्ली से 15 रूपये महंगे है जिसकी वजह से लोगों को बड़ी समस्या होती है | पिछले 4 साल से दिल्ली मेट्रो का विस्तार प्रदेश सरकार की लापरवाही से नही हो पाया। प्रदेश में अकेले गुरुग्राम में जिले में 5 सालक में 7 लाख गाड़ियाँ पेट्रोल व डीजल में रजिस्टर हुई है
पिछले 4 साल में 10 हजार से ज्यादा पेड़ों को काटा गया है और अब सरकार 10 हजार पेड़ और काटे का मन बना चुकी है । सरकार की लापरवाही के चलते सोसाइटी में जनरेटर अभी भी चल रहे है ।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष महेश यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी मांग करती है कि पुरे शहर में एयर प्यूरीफायर लगवाए जाए , खुले पड़े मैदानों को सील किया जाए या फिर वहाँ ग्रेनरी लगाई जाये , डंपिंग की उचित व्यवस्था की जाये , जाम न लगने के लिए उचित इंतजाम किये जाये। CNG के दाम दिल्ली की तर्ज पर कम करें । मेट्रो का विस्तार किया जाए ।

बादशाहपुर अध्यक्ष धीरज यादव ने कहा की प्रदुषण से लोगों के स्वास्थ्य पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ता है और जनवरी लेकर सितम्बर तक लगभग 50000 मरीज अस्थमा से ग्रस्त हो चुके है और ये डाटा सिर्फ सिविल अस्पताल की ओपीडी में आए मरीजों का है अगर प्राइवेट हस्पतालों का भी डाटा जोड़ा जाये तो पता चलेगा की हर दूसरा शहरवासी अस्थमा से ग्रस्त है।

आम आदमी पार्टी ने प्रदूषण को रोकने के लिए कई कदम उठाने की मांग की है। पार्टी की ओर से कहा गया है कि

1.डीजल जनरेटरों का इस्तेमाल न किया जाए।
2. कूड़ा जलाने पर रोक लगाई जाए।
3.CNG के दाम दिल्ली की तर्ज पर कम करें
4.बस और मेट्रो सर्विस को बढ़ाया जाए।
5.होटलों और रेस्टोरेंट्स में कोयला और लकडिय़ों का इस्तेमाल रोका जाये ।
6. 10 साल पुराने वाहन बंद किये जाए ।
7.सर्वजनिक स्थानों पर एयरप्यूरीफायर लगाया जाये ।
8. जरूरत पड़े तो स्कूलों व व्यावसायिक स्थानों को बंद किया जाए ।

इस मौके पर आम आदमी पार्टी लोकसभा संगठनमंत्री सचिन गॉड, बादशाहपुर संगठनमंत्री सूर्यदेव यादव, आशुतोष दत्त व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

You cannot copy content of this page