ग्रेडिड रिस्पांस एक्शन प्लान का उल्लंघन करने वाले 10 लोगों को एक लाख रू जुर्माना

Font Size

नगर निगम गुरूग्राम: राऊंड ओ क्लॉक विशेष अभियान
   

गुरूग्राम। प्रदूषण के स्तर में सुधार लाने के उद्देश्य से तैयार किए गए ग्रेडिड रैस्पांस एक्शन प्लान की पालना सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम की टीमें राऊंड ओ क्लॉक विशेष अभियान चला रही हैं। टीमों द्वारा प्रतिबंध के बावजूद निर्माण गतिविधियां करने, बिना ढक़ी निर्माण सामग्री विक्रेताओं, मलबा एवं कचरा फैंकने, बिना ढक़ी निर्माण सामग्री एवं मलबा ट्रांसपोर्ट तथा आग जलाकर प्रदूषण बढ़ाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
    इसी कड़ी में 7-8 नवम्बर को टीमों द्वारा ग्रेडिड रैस्पांस प्लान का उल्लंघन करने वाले 10 लोगों के 100000 रूपए के चालान किए। 
–    निर्माण गतिविधियों के मामले में 60 हजार रूपए के 3 चालान
–    बिना ढक़ी निर्माण सामग्री विक्रेताओं पर 40 हजार रूपए के 7 चालान

सडक़ों, पेड़ों, ग्रीन बैल्ट में पानी का छिडक़ाव : नगर निगम की बागवानी शाखा एवं दमकल शाखा द्वारा सडक़ों, पेड़ों एवं ग्रीन बैल्ट क्षेत्र में पानी का छिडक़ाव बदस्तूर जारी है। इसके साथ ही बागवानी कचरे को श्रैड करके ग्रीन बैल्ट क्षेत्र में डाला जा रहा है, ताकि धूल ना उड़े। दमकल वाहनों एवं टैंकरों के माध्यम से प्रकाशपुरी चौक से सैक्टर-4/7 चौक, बसई चौक से सैक्टर-9/9ए रोड़ ईएसआई अस्पताल तक, हीरो होंडा चौक से बसई चौक, एनपीआर-द्वारका एक्सप्रेस-वे, विकास सदन तथा कोर्ट के चारों ओर एवं कोर्ट रोड़, हुडा सिटी सैंटर से वजीराबाद, सैक्टर-30/40 डिवाईडिंग रोड़, माता रोड़, ओल्ड दिल्ली रोड़, एमजी रोड़, सैक्टर-23 डिवाईडिंग रोड़, सुभाष चौक से बादशाहपुर, ताऊ देवीलाल स्टेडियम से मेफील्ड गार्डन, हीरो होंडा चौक से बख्तावर चौक तथा वाटिका चौक से घाटा तक एसपीआर के दोनों तरफ पानी का छिडक़ाव किया गया। इस कार्य के लिए 10 टैंकर तथा 3 दमकल वाहनों का इस्तेमाल किया गया। 

सडक़ों की मैकेनाईज्ड सफाई : रात्रि के समय नगर निगम द्वारा लगाई गई चार स्वीपिंग मशीनों ने राजीव चौक से रेलवे स्टेशन, इफ्को चौक से सिकन्दरपुर, स्टार मॉल से सैक्टर-45 रैडलाईट तथा मेदान्ता अस्पताल से बख्तावर चौक तक सफाई की।

‘ग्रेडिड रैस्पांस एक्शन प्लान की पालना सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम गुरूग्राम पूरी तरह से गंभीर है तथा प्रदूषण का स्तर कम करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। जो लोग ग्रैप का उल्लंघन कर रहे हैं, उन पर कार्रवाई हो रही है।’-यशपाल यादव आयुक्त नगर निगम गुरूग्राम।

‘धूल को उडऩे से रोकने के लिए सडक़ों, पेड़ों तथा ग्रीन बैल्ट क्षेत्र में टैंकरों और दमकल वाहनों से पानी का छिडक़ाव हो रहा है तथा ग्रीन बैल्ट क्षेत्र में नमी बनाए रखने के लिए बागवानी कचरे को श्रैड करके डाला जा रहा है।’- वाईएस गुप्ता, एडीशनल म्यूनिसिपल कमिश्रर।

You cannot copy content of this page