अमृतसर । दशहरा कमेटी ने रेल हादसे के बाद अपने ऊपर लग रहे आरोपों को खारिज किया। दशहरा कमेटी ने वह पत्र जारी किया है। जिसमें कमेटी ने पुलिस से दशहरे के मद्देनजर सुरक्षा की मांग की थी और इसके लिए इजाजत मांगी थी। अभी तक इस मामले में बताया जा रहा था कि पुलिस ने कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी थी लेकिन कमेटी ने आयोजन की चिट्टी जारी करके एक अलग ही बहस को हवा दे दी है।
इस मामले में सहायक सब-इंस्पेक्टर दलजीत सिंह ने कहा था कि पुलिस को इस मामले में कोई भी आपत्ति नहीं है। दशहरा के एक समारोह के दौरान एक ट्रेन की चपेट में आने के कारण 61 लोगों की मौत वाले दुर्घटनास्थल के पास शनिवार को सैकड़ों लोगों ने धरना दिया।
प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और ट्रेन के चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। एक प्रदर्शनकारी ने आरोप लगाया कि ट्रेन तेज गति से निकली और भारी संख्या में लोगों की मौजूदगी के बावजूद चालक ने ट्रेन की रफ्तार कम नहीं की।