वर्ल्ड यूनियन आॅफ होल सेल माॅर्केट (व्योम) कॉन्फ्रेंस की तैयारी जोरों पर

Font Size

16 देशो के 61 डेलीगेट्स पहुंचेंगे

19 देशो के दूतावासों के प्रतिनिधि भी होंगे शामिल

भारत के 17 राज्यों के 34 प्रतिनिधि भी भाग लेंगे

गुरुग्राम, 09 अक्टूबर। गुरुग्राम में 11 व 12 अक्टूबर को वल्र्ड यूनियन आॅफ होल सेल माॅर्केट (व्योम) कान्फे्रंस का आयोजन किया जा रहा है। इस कांफ्रेंस में भाग लेने के लिए विदेशी डेलीगेट कल 10 अक्टूबर से आने शुरू हो जाएंगे। इस अंतरराष्ट्रीय कान्फें्रस को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। इस कान्फें्रस में 16 देशो के 61 डेलीगेट्स के अलावा 19 देशो के दूतावासों के प्रतिनिधि तथा भारत के 17 राज्यों के 34 प्रतिनिधि भाग लेंगे।

वीरवार 11 अक्टूबर को कान्फे्रंस के पहले दिन उदघाटन सत्र के अलावा तीन अन्य महत्वपूर्ण सत्र आयोजित किए जाएंगे। कान्फ्रेंस का उदघाटन भारत सरकार के कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह द्वारा किया जाएगा जबकि समापन समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि होंगे । उनके साथ भारत सरकार के कृषि राज्य मंत्री जरनल वी के सिंह भी होंगे । हरियाणा के कृषि और किसान कल्याण मंत्री ओम प्रकाश धनखड़, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग भारत सरकार के सचिव सहित हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की चेयरपर्सन कृष्ण गहलावत तथा कृषि विभाग हरियाणा की अतिरिक्त मुख्य सचिव नवराज संधु भी उपस्थित रहेंगी। इस सत्र के मुख्य वक्ता लंदन स्कूल आॅफ इकनोमिक्स के मैनेजेरियल इक्नोमिक्स के प्रोफेसर निलेश दत्तानी होंगे जो ‘द होलसेल मार्केट इन द डिजीटल ईराः चैलेंजिज एण्ड ओपोरच्यूनिटीज‘ पर अपने विचार रखेंगे।

इसी प्रकार, प्रथम सत्र में ‘माॅडर्नाईजेशन, न्यू टैक्नोलाॅजिज एण्ड मार्केट नेटवर्किंग‘ विषय पर विस्तार से चर्चा होगी। इस सत्र में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के नेशनल सैंटर फोर कोल्ड चैन डवलेपमेंट के सीईओ कैप्टन पवनेक्ष कोहली तथा डिजीटल फार्मिंग इनीशियेेटिवस, टीसीएस हैदराबाद केे ग्लोबल हैड डा. श्रीनिवासु पी. ‘नई टैक्नोलाॅजी से मार्केट समन्वय‘ को लेकर अपने अनुभवों को सांझा करेंगे। इस सत्र में नेशनल रेनफैड एरिया अथोरिटी (एनआरएए) के सीईओ तथा किसानों की आय दोगुनी करने के लिए गठित कमेटी के चेयरमैन अशोक दलवई भी ‘इलैक्ट्राॅनिक नेशनल एग्रीक्लचरल मार्केट सिस्टम‘ पर विचार रखेंगे। कान्फे्रंस के पहले दिन संवाददाता सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा। मीडिया

प्रतिनिधियों की सुविधा के लिए समारोह स्थल पर रजिस्ट्रेशन डैस्क के अलावा, मीडिया सैंटर भी बनाया गया है।
दूसरे सत्र में ‘री-शेपिंग मार्केट, स्ट्रैटजिज एण्ड आॅपे्रशन्स‘ पर चर्चा होगी। इस सत्र में ‘माॅर्केट रीफोर्मः पिछले अनुभवो तथा भविष्य की चुनौतियों‘ विषय पर प्रैजेन्टेशन दी जाएगी। इस सत्र में होलसैल मार्केट में आधुनिकीकरण के उत्पन्न चुनौतियों तथा इन चुनौतियों से निपटने को लेकर मंथन किया जाएगा। इस सत्र में अफ्रीका, अमेरिका, भारत तथा यूरोप के प्रतिनिधि अपने विचार रखेंगे। इस सत्र में पैनल डिस्कशन भी होगी। तीसरे सत्र में ‘माॅडल्स आॅफ इंटीगे्रशन एण्ड इनोवेशन‘ पर विचार विमर्श किया जाएगा। इस सत्र में ‘ इंटर मार्किट तथा इंट्रा मार्किट इंटीग्रेशनः एक्सपीरियंस फ्राम यूरोप, न्यू पाथ फार डैव्लपिंग मार्किट‘ विषय पर सैंट्रल मार्किट एंड फिशरिज आॅर्गेनाइजेशन(ग्रिस) के सीईओ श्री आई. ट्रायनटाफायलिस प्रैजेंटेशन देंगे। वे अपनी प्रैजेंटेशन के माध्यम से होलसेल मार्किट के इंटीग्रेशन माॅडल तथा इसकी विशेषता के बारे मे बताएंगे। इसके अलावा, इस सैशन में व्योम फ्रांस के प्रैजीडेंट ‘ एडिंग वैल्यू फार द फयूचरः स्टेªटजिक प्लानिंग फार डिजीटाइजेशन तथा स्यूटेबल लीगल फ्रेमवर्क फार फयूचर होलसेल मार्किट‘ विषय पर होलसेल मार्किट माॅडल के बारे में बताएंगे। इस सत्र में ग्रीस, फ्रांस, चीन, यूएसए, स्पेन, फ्रांस के प्रतिनिधियों की पैनल डिस्कशन भी होगी।
12 अक्टूबर को ये सभी डेलिगेशन सदस्य नई दिल्ली की आजादपुर मण्डी में जाएगा जहां वे फ्रूट एण्ड वैजीटेबल मार्केट कर ई-नैम प्रणाली को देखेंगे। इसके बाद वे फ्रूट एण्ड वैजीटेबल की इलैक्ट्रानिक नेशनल एग्रीक्लचरल मार्केट, सोनीपत तथा इंडिया इंटरनेशनल होर्टिक्लचर माॅर्केट गन्नौर जाएंगे। शाम को यह डेलिगेशन गुरुग्राम वापिस लौटेगा। डेलिगेशन के गुरुग्राम लौटने पर इस काॅन्फे्रंस की क्लोजिंग सेरेमनी होगी जिसमें हरियाणा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल शिरकत करने पहुंचेगे।
यह काॅन्फे्रस भारत में पहली बार हो रही है ताकि दुनिया के बडे़ देशों की मण्डियों व मार्केट चलाने के अनुभव सांझे किए जा सके। दुनिया के देशो में बड़ी मंडियों के संचालन की बैस्ट पै्रक्टिसिज के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए यह कान्फे्रस गुरुग्राम में आयोजित की जा रही है।
000

You cannot copy content of this page