नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए वॉल राइटिंग किए जाने का मामला सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। प्रधानमंत्री के खिलाफ शिमला के कसुम्पटी में सड़क किनारे पर खड़ी लोहे की चदरों पर आपत्तिजनक शब्द लिखे गए थे, ऐसे में पुलिस के पास शिकायत आते ही मामला दर्ज कर छानबीन करने में जुट गई है।
पुलिस उन शरारती तत्व का पता लगाने जुटी है, जिन्होंने प्रधानमंत्री के खिलाफ दीवार पर आपत्तिजनक शबद लिखे हैं। बताया जा रहा है कि मामला सामने आने के बाद कुछ शब्दों को मिटा भी दिया गया है लेकिन हल्के से शब्द फिर भी दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि शहर के एक-दो क्षेत्रों में भी वॉल राइटिंग किए जाने की चर्चा है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।