जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी सुप्रीमो अमित शाह पार्टी कार्यकर्ताओं में जान फूंकने और जीत सुनिश्चित करने के इरादे से एक के बाद एक 41 रैलियां करने वाले हैं. अगले सप्ताह से यानी 11 सितंबर से शाह राजस्थान में अपने इस चुनावी अभियान का आगाज जयपुर से करेंगे. इसके बाद वे 4 अक्टूबर तक 23 दिनों में प्रदेश के सभी संभागों की बैठकों के जरिए पूरा राजस्थान कवर करने वाले हैं.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अपने इस तूफानी दौरे के पहले दिन जयपुर में पार्टी के चार बड़े आयोजनों में शिरकत करेंगे. जयपुर आने पर एयरपोर्ट पर शाह का जोरदार स्वागत किया जाएगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को देखते हुए बीजेपी तैयारियों में जुट गई है. इस सिलसिले में सोमवार को बीजेपी मुख्यालय पर जयपुर संभाग के तीन जिलों के भाजपा पदाधिकारियों की बैठक हुई.