टैक्स नहीं देने की खबर सरासर गलत : अनिल

Font Size

गुडगाँव  4 सितंबर। गत दिवस एक दैनिक अखबार में छपी खबर का खण्डन करते हुए हरियाणा टैंट डीलरर्स वेलफेयर एसोसिएशन एवं पार्टी लॉन गुडगाँव  के प्रधान अनिल राव ने कहा कि 4 सितंबर को एक अखबार में बैंक्वेंट हालों के मालिकों द्वारा सरकार को कोई भी टैक्स न देने संबंधी जो खबर छपी हैं वह सरासर गलत है। उन्होंने दावा किया है कि उक्त अखबार ने सिर्फ एक आरटीआई कार्यकर्ता के कहने पर ये खबर प्रकाशित की है। उनका कहना है कि इस मामले में बैक्वेंट हाल से जुड़े लोगों का पक्ष नहीं लिया गया है। सभी बैक्वेंट संचालक उक्त खबर में प्रकाशित तथ्यों का पूरी तरह खण्डन करते हैं।
प्रधान अनिल राव ने कहा कि अखबार में छपी खबर के अनुसार बताया गया है कि गुडग़ंाव मेंं 62 बैंक्वेट हाल हैं जिनमें से 45 पार्टीलॉन आयुध डिपों के प्रतिबधित 900 मीटर के दायरे में आते हैं। इसके बावजूद हम सरकार को लग्जरी टैक्स देते हैं जिसका कोई लिखित में नम्बर नहीं दिया गया है। लगभग सभी पार्टीलॉन संचालक हरियाणा सरकार को लग्जरी टैक्स व केन्द्र सरकार को सर्विस टैक्स देते हैं। उन्होंने बताया कि गुडग़ंाव नगर निगम के अधिकारियों के साथ पार्टीलॉन संचालकों ने बैठक कर आग्रह किया कि जो भी टैक्स बनता हैं हम सभी देने को तैयार हैं और सरकार की जो भी पॉलिसी है उसके आधार पर हम रजिस्टे्रशन कराने को भी तैयार हैं। श्री राव का कहना है कि हमारी ओर से यह प्रस्ताव देने के बाद भी कोई भी अधिकारी इन बातों को लिखित में स्वीकार करने को तैयार नहीं है। यह क्षेत्र आयुध डिपो के दायरे में आता है और सुप्रीम कोर्ट ने यथास्थिति का अदेश देते हुए किसी भी प्रकार के निर्माण पर रोक लगा दी है।
प्रधान अनिल राव ने बताया कि 3 जून 2016 को निगम अधिकारियों को हमारे एसोसिएशन ने लिखित मांगपत्र सौंपते हुए कहा था कि जिस तरह सेल टैक्स विभाग बिना नम्बर दिए लग्जरी टैक्स उगाही कर रहा है उसी के आधार पर निगम अपना सफाई शुल्क, अग्निशमन शुल्क, नवीनीकरण आदि सहित फीस उनसे ले सकता है। हम सभी सदस्य नियमानुसार देने को तैयार हैं लेकिन निगम प्रशासन इस बात के लिए भी तैयार नहीं हैं।
अनिल राव ने कहा कि एक आरटीआई कार्यकर्ता को मानव अधिकार आयोग ने जो रिपोर्ट दी है उससे वे खफा हैं क्योकि कभी भी मानव अधिकार आयोग ने पार्टीलॉन संचालकों का पक्ष नहीं जाना। इस लिए हम सभी पार्टीलॉन संचालक मानव अधिकार आयोग से भी गुजारिश करते हैं वे अपने अधिकार से निगम अधिकारियों व सरकार से उन्हें रजिस्ट्रेशन नम्बर दिलाने का आदेश जारी करें।
देश हित को सर्वोपरि बताते हुए श्री राव ने कहा कि देश की रक्षा व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी पार्टीलॉन संचालक शादी की बुकिंग के समय संबंधित आयोजक व्यक्ति या सस्था से लिखित हलफनामा लेते हैं कि शादी में बम्ब, पटाखा व अन्य ऐसे कोई विस्फोटक या उच्च ज्वलनशील सामग्री का किसी भी परिस्थिति में प्रयोग नही करेगें जिससे आयुध डिपों को नुकसान हो। जिन परिवारों ने आगामी शादी के लिए शीतला माता रोड व दिल्ली रोड पर बुकिंग कराई है उन सभी से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग इन आदेश का पालन नहीं कर सकते वे समय रहते ही अपनी बुकिंग रद्द करा सकते हैं।

You cannot copy content of this page