एशियन गेम्स वूशू में मिले 4 ब्रॉन्ज, भारत के खाते में कुल 15 मेडल

Font Size

जकार्ता : इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता और पालेमबांग में चल रहे 18वें एशियाई खेलों में भारत ने आज एक गोल्ड व चार ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए। भारत के पदकों की संख्या 15 हो गई है। अब तक 4 गोल्ड, 3 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।

वुशु में भारत के सूर्य सिंह क्वार्टरफाइनल में ईरानी खिलाड़ी से हारे, लेकिन ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रहे। इसी प्रकार पुरुषों के संडा 65 किग्रा वर्ग में नरेंद्र ग्रेवाल सेमीफाइनल में ईरान के फोरौद जाफरी से हारे, लेकिन ब्रॉन्ज मेडल पाने में सफल रहे।

वहीं संतोष कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। वूशु में 60 किलो कैटेगिरी में नाओरेम देवी सेमीफाइनल में चीन की यिंगयिंग केइ से हार गई उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना पड़ा।

You cannot copy content of this page