गुरुग्राम में इन स्थानों के आलावा कहीं और नहीं डालें मलबा : होगी कार्रवाई

Font Size

–    नगर निगम गुरूग्राम द्वारा मलबा डालने के स्थान चिन्हित किए गए

–    चिन्हित स्थानों को मैप पर अंकित करके दिए गए हैं मैप कोर्डिनेट्स

–    इनके अतिरिक्त अन्य स्थानों पर नहीं डालें मलबा, अन्यथा होगी कार्रवाई

गुरूग्राम, 24 जुलाई। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा निर्माण एवं विध्वंस(सीएंडडी) कचरे अर्थात मलबे को डालने के लिए नगर निगम क्षेत्र में स्थान चिन्हित करके उन्हें मैप पर अंकित कर दिया गया है। इन स्थानों के अलावा, अन्य किसी स्थान पर मलबा डालना मना है तथा उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    इस बारे में जानकारी देते हुए नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त यशपाल यादव ने बताया कि नगर निगम द्वारा मलबा डालने के लिए जो स्थान चिन्हित किए गए हैं, उनमें जेल रोड़ नियर पटवार घर, ऑटो चौक इंडस्ट्रियल एरिया, बेरी चौक नियर लघु सचिवालय, उद्योग विहार सैक्टर-18 स्थित सामुदायिक शौचालय के नजदीक, सैक्टर-22ए स्थित गणपति फाईनैंसियल सर्विसिज के नजदीक, सैक्टर-21 स्थित छिप्पी कॉलोनी के नजदीक, व्यापार सदन महरोली रोड़, सनसैट एवं गोल्फ कोर्स रोड़ इंटरसेक्शन, सैक्टर-53 ताऊ देवीलाल बायोडायवर्सिटी पार्क के नजदीक, गांव वजीराबाद रोड़ सैक्टर-52, प्लॉट नंबर-128 सैक्टर-44, प्लॉट नंबर-47 इंस्टीट्यूशनल एरिया सैक्टर-32 नियर सैक्टर-39, मोहयाल कॉलोनी सैक्टर-39, गोल्फ कोर्स रोड़ सैक्टर-57, निरवाना सैंट्रल रोड़ सैक्टर-50 शामिल हैं। इन सभी चिन्हित स्थानों के मैप कोर्डिनेट्स एवं सूची तैयार करके नगर निगम गुरूग्राम की वैबसाईट पर अपलोड किए गए हैं।

    निगमायुक्त ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति उक्त स्थानों के अलावा, अन्य स्थल पर मलबा डालते हुए पकड़ा जाता है, तो उसके वाहन को जब्त करके उस पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा तथा एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी। उन्होंने गुरूग्राम के नागरिकों से अनुरोध किया कि अगर कोई व्यक्ति अन्य स्थान पर मलबा डालता है, तो उसके बारे में नगर निगम के टोल फ्री नंबर 1800-180-1817 पर सूचना दें

You cannot copy content of this page