नक्सलियों ने किया बदला लेने का एलान

Font Size

एरिया कमांडर की मौत का मामला, धमकी भरा पर्चा छोड़ा

 

गया :  गया-औरंगाबाद के सीमांत इलाके सागरपुर-छकरबंधा में बीते सप्ताह हुए सुरक्षाबलों और नक्सली के बीच मुठभेड़ के दौरान माओवादी एरिया कमांडर त्यागी  के मारे जाने के बाद नक्सलियों ने इसका बदला लेने का एलान किया है। नक्सलियों ने एक ही रात जिले के चार थाना क्षेत्रों बाराचट्टी, डोभी, मैगरा, बांकेबाजार के कई स्थानों में नक्सली पोस्टर चिपकाकर सनसनी फैला दी है। जंगलों की मांद से हटकर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास भी पर्चे छोड़े गए।

 

चार घंटे तक चली थी मुठभेड़

माओवादियों के पोस्टर में स्पष्ट तौर पर लिखा गया है कि मुठभेड़ में घायल एरिया कमांडर त्यागी को पुलिस ने ठंडे दिमाग से गोली मारकर हत्या कर दी। इसे लेकर प्रतिरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी। विदित हो कि बीते 9 अक्टूबर को गया-औरंगाबाद के सीमावर्ती इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच सागरपुर-छकरबंधा के जंगलों में करीब चार घंटे तक मुठभेड़ चली थी। इस दौरान दोनों ओर से पांच सौ राउंड गोलियां दागे गए। पुलिस ने दावा किया था कि तीन नक्सली इस मुठभेड़ में मारे गए हैं, जिसमें एक का शव बरामद किया गया। बरामद किया गया शव त्यागी जी का था, जो शीर्ष नक्सली संदीप का काफी करीबी था।

 

You cannot copy content of this page