गुरुग्राम क्राइम ब्रांच ने किया 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार , कई मामले में थी तलाश

Font Size

गुरुग्राम । गुरुग्राम पुलिस ने 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार अपराधी का नाम गिरिराज पुत्र खुशी राम बताया गया है जो गाँव मोहमदपुर गुरूग्राम का रहने वाला है। इसकी उम्र लगभग 34 साल है जो शादीशुदा है और 2 बच्चे का पिता।

डी सी पी क्राइम गुरुग्राम सुमित कुमार के अनुसार उक्त बदमाश हत्या के कई मामलों में संलिप्त रहा है। उन्होंने बताया कि इसको कल इसके घर से गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया है।

उन्होंने बताया कि गुरूग्राम क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर नरेश कुमार की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गाँव मोहम्मद पुर स्थित इसके घर से इसे काबू किया है। इसके कब्जा से 315 बोर के 2 कट्टे बरामद हुए हैं। इसका आपराधिक रिकार्ड रहा है तथा कई आपराधिक वारदातों में संलिप्त रहा है।

डी सी पी सुमित कुमार का कहना है कि वर्ष 2003 में इसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर UP निवासी श्री कृष्ण की हत्या कर दी थी। इसके बाद वर्ष 2007 में इसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कंवर सिंह भाटी की हत्या कर दी थी। इस मामले में इसको उम्र कैद की सजा हो चुकी है।

आगे उन्होंने बताया कि इसी वर्ष माह फरवरी में पैरोल पर आकर माह मार्च में इसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर प्रवेश भाटी पुत्र भीम सिंह भाटी निवासी सेक्टर-4 की हत्या कर दी थी दी थी। इस बारे में मु.न. 60 दिनांक 04-03-2018 धारा 302, 216, 120B IPC व 25/54/59 Arms Act. थाना सेक्टर-37 गुरूग्राम में अंकित है। इसी मामले में यह फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर हरियाणा पुलिस द्वारा 50 हजार रुपये इनाम की घोषणा कर रखी थी।

उन्होंने खुलासा किया कि पैरोल जम्प करने पर इनके विरुद्ध मु.न. 84 दिनांक 08-04-2018 धारा 8/9 HGCP Act. थाना सेक्टर 37 गुरूग्राम में भी अंकित है।

गिरफ्तारी के बाद इसको न्यायालय में पेश किया गया जहां से पूछताछ हेतू इसे 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज गया है।

You cannot copy content of this page