गुरूग्राम : मंदसौर घटना के विरोध में आज गुड़गाव में उफना गुस्सा और सैकड़ों लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध जताया और दोषियों को केवल फांसी दिए जाने की मांग की l
मंदसौर घटना के विरोध में आज गुड़गाव में नीलांचल सोसायटी और अखिल भारतीय हिंदू क्रांति दल के संयुक्त तत्वावधान में सैकड़ों लोग महरौली गुडगाँव रोड़ स्थित सहारा माल के बाहर एकत्र हुए । वक्ताओं ने मंदसौर घटना की कड़े शब्दों में कड़ी निन्दा करते हुए उन नेताओं की भी कड़े शब्दों में निन्दा की , जो ऐसी घटनाओं को मजहबी सोच से जोड़कर समाज को गलत आईना दिखाते है।
उपस्थित लोगों ने सरकार से फ़ास्ट ट्रेक अदालत में उपरोक्त मामले की सुनवाई कर दोषियों को फांसी देने की मांग की। गुस्साए लोगों ने सहारा माल से इफको चौक तक प्रदर्शन किया । प्रदर्शनकारी एक देश – एक कानून और बलात्कारियो की एक ही सजा – फांसी हो – फांसी हो जैसे नारे से अपना गुस्स्सा जाहिर कर रहे थे.
इस आयोजन में नीलांचल सोसायटी के अध्यक्ष विश्वाल अखिल भारतीय हिन्दू क्रांती दल के राष्ट्रीय प्रभारी राजीव मित्तल, हरियाणा कला परिषद के निदेशक और गुरूग्राम सांस्कृतिक गौरव समिति के अध्यक्ष अजय सिंघल , जिला बार संघ के पूर्व अध्यक्ष एवम भाजपा नेता कुलभूषण भारद्वाज, कलिंगा भारती फाउण्ड़ेशन के सभापति अक्षय सामल , विशिष्ठ लेखक अक्षय ओझा, जयदेव पति , पर्यावरण सुधारक लाड़ो कटारिया, सीमा शर्मा , कल्पतरू पाण्ड़ा , सिलोज कुमार दास, हिन्दू क्रांति दल के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष चेतन शर्मा , विहिप से राजेश झा , शिव सेना से सुनील कुमार , संस्कार भारती से यशवंत शेखावत , महेश यादव मुकदम , मनजीत सैनी , जगबंधु बिश्वाल , संकारसन बारिक , प्रदीप्ता बेहरा, पर्वत पेलाई, अश्विनी, राकेश , रमेश , हरि हाथी , सुनील, अशोक, मृत्युंजय , चन्द्रमौली , बापी , सरोज , लीटू , रतिकान्त , अभय तथा अन्य बुद्धिजीवी वर्ग आदि मौजूद रहे।